ICC Women's U19 World Cup: पिता-भाई को बचपन में खो दिया, गरीबी ने बांधी पैरों में बेड़ियां लेकिन यह बेटी अब भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाएगी

Who Is Archana Devi. भारतीय महिला टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई और 29 जनवरी को उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा। 27 जनवरी को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अर्चना देवी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अहम विकेट लिया।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 28, 2023 9:41 AM IST / Updated: Jan 28 2023, 04:22 PM IST

16
कौन हैं अर्चना देवी

यूपी के उन्नाव की रहने वाली अर्चना देवी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा हैं। यूपी के एक छोटे से गांव की रहने वाली यह लड़की अब इंटरनेशनल स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। अर्चना को भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल हैं। अर्चना की कहानी लाखों लड़कियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। 

26
18 साल की हैं अर्चना

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की रहने वाली अर्चना सिर्फ 18 साल की हैं। वह बैटिंग के साथ ही ऑफ स्पिन बॉलिंग भी करती हैं। हालांकि बचपन की बात करें तो इस बेटी को न तो क्रिकेट का कोई शौक था और न ही इस खेल की कोई जानकारी ही थी। 

36
सिर से उठ चुका है पिता का साया

पिता की मौत के बाद करीब 4 साल पहले भाई की भी मौत हो गई और इन घटनाओं ने अर्चना को झकझोर कर रख दिया। किसी तरह से अर्चना का एडमिशन कस्तूरबा विद्यालय में हो गया, जहां रहने और खाने की भी व्यवस्था होती है। यहीं से अर्चना के क्रिकेट करियर की भी शुरूआत हुई। 

46
क्या कहती हैं अर्चना

एक विशेष बातचीत में अर्चना ने बताया था कि पूनम नाम की एक मैडम ने हेल्प की और मुझे कानपुर लेकर आईं। वहां पर कई लोगों ने मुझे पूरा सपोर्ट किया। 2017 से ही ही कपिल नामक कोच के अंडर में अर्चना प्रैक्टिस करती रही हैं। बड़ी बात यह है कि इन सभी लोगों  ने अर्चना की सिर्फ मदद की और कभी भी एक पैसे की डिमांड नहीं की। अर्चना ने जीवन में अभी तक सिर्फ संघर्ष ही किया है। मां ने भी बड़ा साथ दिया और हमेशा बेटी की मदद को तैयार रहीं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे अर्चना के लिए कुछ कर सकें।

56
कुलदीप यादव के कोच के साथ प्रैक्टिस

अर्चना ने टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव के कोच के साथ प्रैक्टिस की है। कुलदीप भी प्रैक्टिस करने आते और अर्चना को टिप्स देते थे। अर्चना ने कहा कि कुलदीप भईया इतने बड़े प्लेयर होने के बाद भी मदद करते हैं। वे काफी शांत रहते हैं। वे मुझे गेंदबाजी के दौरान वैराइटी बॉलिंग करने की सलाह देते हैं और हर गेंद को अलग तरीके से डिलीवर करने के बारे में बताते हैं। 

66
ऑलराउंडर हैं अर्चना देवी

उत्तर प्रदेश की एक और महिला क्रिकेटर दुनिया पर राज करने कर रही है। इसका नाम अर्चना देवी है। जी हां भारत की अंडर 19 टीम को विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाने में अर्चना का बड़ा रोल है।

यह भी पढ़ें

WPL 2023: फरवरी में लगेगी महिला खिलाड़ियों की बोली, जानें किस फ्रेंचाइजी ने कौन सी टीम खरीदी

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos