Women's T20 World Cup 2023: प्रेंडरकास्ट पर भारी पड़ीं हेली मैथ्यूज, वेस्टइंडीज ने रोमांचक मैच में आयरलैंड को हराया

Published : Feb 18, 2023, 10:36 AM IST
ireland

सार

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women's T20 World Cup) में वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। वेस्टइंडीज की तरफ से हेली मैथ्यूज ने 53 गेंद पर 66 रनों की नाबाद पारी खेलकर यह जीत दर्ज की है। 

Women's T20 World Cup 2023. दक्षिण अफ्रीका में चल रही वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और वेस्टइंडीज ने 1 गेंद शेष रहते यह मैच जीत लिया है। आयरलैंड की तरफ से ओली प्रेंडरकास्ट ने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन हेली मैथ्यूज ने नाबाद 66 रन बनाकर उनकी पारी को बेकार साबित कर दिया।

Women's T20 World Cup 2023- आयरलैंड ने बनाए 137 रन

आईसीसी टी20 वुमेंस वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी शुरू की और ओलो प्रेंडरकास्ट ने सिर्फ 47 गेंद पर 61 रनों की बड़ी पारी खेली। वहीं गैबी लुईस ने 34 गेंद पर 38 रन बनाए। जबकि एमियर रिचर्डसन ने 19 गेंद पर 15 रनों का योगदान दिया। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से शामीलिया ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। करिश्मा रामहैक ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। जबकि अफी फ्लेचर ने 4 ओवर में 21 रन खर्च करके 2 विकेट चटकाए। इस तरह से आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए।

Women's T20 World Cup 2023- कैसे जीती वेस्टइंडीज की टीम

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड की गेंदबाजी बेहद शानदार है लेकिन वेस्टइंडीज की बैटर्स ने 1 गेंद रहते ही मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से हेली मैथ्यूज ने 53 गेंद पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली। चिनले हेनरी ने 28 गेंद पर 34 रन बनाए जबकि रशाडा विलियम्स ने 20 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली। आयरलैंड की गेंदबाजी को देखें तो लिआ पॉल ने 4 ओवर में 26 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। जबकि लौरा डेलानी ने 3.5 ओवर में 30 रन दिए, 1 विकेट चटकाए। वहीं कैरा मुरे ने 1 ओवर में 11 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला। इस तरह से वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: सूजी बेट्स-मैडी ग्रीन की आतिशी पारी, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 71 रनों से रौंदा

 

PREV

Recommended Stories

Under-19 Asia Cup: ODI में भी गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, सिर्फ इतने गेंदों पर ठोका शतक
IND vs SA 3rd T20I: अभिषेक शर्मा के निशाने पर विराट कोहली का महारिकॉर्ड, चाहिए सिर्फ इतने रन