सिडनी में घायल शेर बनकर दहाड़ रहे हैं पंत, कंगारु गेंदबाजों को दिया करारा जवाब

IND vs AUS 2024-25: सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ऋषभ पंत के शरीर पर लगातार गेंद से प्रहार कर रहे हैं। कई बार उन्हें गंभीर चोट भी आई है, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया। इसके बावजूद भी पंत क्रीज पर डटे हुए हैं।

 

Rishabh Pant suffered from hitting the ball in the body: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवा मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज की करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 72 रन के स्कोर पर टॉप-ऑर्डर के 4 बल्लेबाज आउट हो गए। 11 रन के स्कोर पर ही यशस्वी जायसवाल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। पहले दिन ही लड़खड़ाती बुमराह की अगुवाई वाली टीम को ऋषभ पंत का सहारा मिला है। बाएं हाथ के पथ अभी तक अच्छे लय में दिखे हैं और शेर की तरह दहाड़ रहे हैं। गेंदबाज लगातार उनके शरीर पर गेंद से प्रहार कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी वह मैदान पर डटे हुए हैं।

दरअसल, शुभमन गिल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे। शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की उछाल भरी गेंद उनकी बाएं हाथ के कोहनी पर जाकर लगी। इसके बाद पंत का बाजू चोट से लाल हो गया। घायल होने के बाद तुरंत मेडिकल टीम ग्राउंड में आई और उनका इलाज किया। उनके बड़ों पर आइस क्यूब भी रखा गया। ऋषभ अच्छे से संभाले भी नहीं थे, कि दोबारा स्टार्क की गेंद उनकी हेलमेट पर जाकर लगी। गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी, कि वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। स्टार्क ने भी उनका हाल पूछा। फिर दोबारा मेडिकल स्टाफ आए और उनका इलाज किया।

Latest Videos

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के निशाने पर ऋषभ पंत

स्कॉट बोलैंड की गेंद पर भी ऋषभ पंत को चोट लगी। असीमित उछाल भरी गेंद पंत के शरीर पर जाकर लगी। उसके बाद पंत थोड़ा अनकंफर्टेबल नजर आए। कई बार पंत की शरीर पर गेंद जाकर लगी है और उसके बावजूद भी वह मैदान पर घायल शेर की तरह डटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया आई तेज गेंदबाज उन्हें आउट करने के लिए लगातार चाल चल रहे हैं। अभी तक पंत अच्छे बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनसे सिडनी में भारत को बड़ी पारी की उम्मीद है। ऋषभ के पास वह क्षमता है कि वह की शुरुआत को लंबी इनिंग में तब्दील कर सकते हैं। फिलहाल वह 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

अब तक इस दौरे पर नहीं चला पंत का बल्ला

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला है। जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। लगातार उनकी टीम में जगह बनने पर लोग सवाल खड़े कर रहे थे। पंत ने कई पारियों में शुरुआत अच्छी की लेकिन उसे बड़ी इनिंग में तब्दील नहीं कर पाए। आप पंत के पास सिडनी में टीम इंडिया के लिए शतकीय पारी खेलकर आलोचकों के मुंह पर तमाचा मारने का सही मौका है। पहले भी उन्होंने ऐसा कारनामा करके दिखाया है।

यह भी पढ़ें:

'टेस्ट क्रिकेट छोड़ दो...', सिडनी में कोहली के फ्लॉप होने पर फूटा फैंस का गुस्सा

'ड्रेसिंग रूम की बात बाहर...' गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्यों नहीं करना चाहते सीजफायर ? । Abhishek Khare
Meerut Murder Case : Saurabh Rajput हत्याकांड के पीछे 'काला जादू' ? SSP Vipin Tada ने बताया सच
AI Grok Row : गालियां भी दे रहा है Grok, क्या एक्शन लेने की तैयारी में है सरकार ? । Abhishek Khare
'उनकी चर्बी को निकालेंगे...', Parvesh Verma ने अधिकारियों को दी सख्त वार्निंग
हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं...', CM Yogi Adityanath ने Ayodhya में दिया दमदार भाषण