IND vs ENG: नागपुर में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा राज? पढ़ें पिच रिपोर्ट

Published : Feb 05, 2025, 10:00 AM IST
ind vs eng odi nagpur

सार

नागपुर वनडे में स्पिनरों का बोलबाला रहेगा? रोहित और विराट की फॉर्म पर सबकी नजरें। बुमराह-शमी की फिटनेस भी अहम।

IND vs ENG ODI Nagpur pitch report: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 टी20i सीरीज में 4-1 से शिकस्त दे दी। अब रोहित शर्मा की मेन इन ब्ल्यू ODI में अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए तैयार है। जिसका पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बहुत बड़ी मानी जा रही है। करीब 60 महीने बाद भारत नागपुर के क्रिकेट मैदान पर एकदिवसीय मैच खेलने के लिए उतरेगा। टीम में टॉप क्वॉलिटी बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं, जो इंग्लैंड को ध्वस्त कर सकते हैं। इसी बीच आईए जानते हैं, कि नागपुर के मैदान पर बल्ले और गेंद का कैसा किस्सा रहता है।

नागपुर के मैदान पर स्पिनरों का चलेगा जादू?

T20i में भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। बड़े-बड़े सुरमा स्पिन गेंदबाजी को खेलने में असफल रहे। अब नागपुर में जोस बटलर की टीम को पहला वनडे खेलना है और यहां की पिच पर भी स्पिन गेंदबाजी को ज्यादा मदद मिलने की संभावना रहती है। इस मैदान पर भी स्पिनरों का जादू सर चढ़कर बोल सकता है। भले ही इस फॉर्मेट में वरुण चक्रवर्ती नहीं दिखेंगे, लेकिन भारतीय टीम के पास रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे विकेटेकर गेंदबाज हैं। इन फिरकी बॉलरों को इस मैदान का विशेष अनुभव भी प्राप्त है।

रोहित और विराट के फॉर्म पर रहने वाली है सबकी नजरें

लंबे समय के बाद ब्लू जर्सी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली नजर आने वाले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस दोनों प्रमुख बल्लेबाजों पर भी सबकी नजरें होंगी। दोनों का हालिया फॉर्म बेहद ही निराशाजनक रहा है। रणजी ट्रॉफी में भी विराट और रोहित खेलने उतरे, लेकिन कुछ नहीं कर पाए। ऐसे में इंग्लैंड के सामने चुनौती रहने वाली है। विकेटकीपर ऋषभ पंत वनडे मैच में ज्यादा प्रभावित नहीं रहे हैं। उनके लिए भी यह सीरीज एक बहुत बड़ा चैलेंज रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:IND vs ENG: वानखेड़े में भारत ने अंग्रेजों से वसूला लगान, 4-1 से जीत लिया सीरीज

बुमराह और शमी की फिटनेस पर होंगी सबकी नजरें

टीम इंडिया के लिए इस समय सबसे बड़ा परेशानी का कारण जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हैं। दोनों चोट से जूझ रहे हैं और फिटनेस एक बहुत बड़ा चैलेंज बना हुआ है। एक तरफ जहां बुमराह ऑस्ट्रेलिया में चोटिल होकर बाहर हैं, वहीं दूसरी ओर शमी के घुटने की सर्जरी हुई है। जिसके बाद वह टीम में लौटे हैं। इंग्लैंड के सामने दोनों का फिटनेस बहुत बड़ा रोल प्ले करने वाला है।

इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

IND vs ENG: पहले वनडे के लिए नागपुर पहुंची टीम इंडिया, रोहित-विराट आए नजर

 

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा