IND vs ENG: राजकोट में अर्शदीप सिंह तोड़ेंगे हारिस राउफ का बड़ा रिकॉर्ड

Published : Jan 28, 2025, 02:13 PM ISTUpdated : Jan 28, 2025, 02:14 PM IST
Arshdeep Singh vs Haris Rauf T20i

सार

IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला आज राजकोट में खेलना है। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की नजर पाकिस्तानी गेंदबाज के रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी। 

Arshdeep Singh can create history in Rajkot: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20i सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाएगा। एक तरह जहां इस मैच को टीम इंडिया जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। तो वहीं, दूसरी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी। यहां अर्शदीप पाकिस्तान तेज गेंदबाज हारिस राउफ का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। इसके साथ ही वह T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज भी बन सकते हैं। हाल ही में वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर बने हैं।

अर्शदीप की नजर पाकिस्तानी गेंदबाज के रिकॉर्ड पर

भारतीय टीम के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षदीप सिंह ने अभी तक 68 T20 इंटरनेशनल मुकाबले में 98 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। जैसे ही वह राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट चटकाएंगे, वैसे ही वह इतिहास के पन्ने में सुनहरे अक्षरों की तरह छप जाएंगे। साथ ही, हर्षदीप पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को भी पछाड़ देंगे। उन्होंने 71 T20i मुकाबलों में विकेटों की सेंचुरी जड़ी थी। अब टीम इंडिया में इनफॉर्म गेंदबाज के पास इस खिलाड़ी को पछाड़ने का मौका है।

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा T20i विकेट लेने वाले गेंदबाज

अर्शदीप यदि राजकोट में दो विकेट लेते हैं, तो वह भारत के पहले गेंदबाज भी बन जाएंगे, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में विकेटों की सेंचुरी जड़ी। इनके अलावा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय युजवेंद्र चहल 96, हार्दिक पांड्या 91, भुवनेश्वर कुमार 90 और जसप्रीत बुमराह 89 शामिल हैं। हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के पास भी T20i में 100 विकेट लेने का मौका है। क्योंकि, दोनों लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं।

Ind vs Eng: तीसरे T20i में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20i के लिए भारतीय दल:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: तीसरे T20i के लिए राजकोट पहुंची टीम इंडिया, हुआ धमाकेदार स्वागत

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत