
Arshdeep singh T20i Wickets: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 T20I मैचों का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा। एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। एक तरफ जहां सूर्यकुमार यादव के धुरंधरों की कोलकाता में खेले गए पहले मैच में जीतकर हौसले बुलंद है, तो वहीं दूसरी और जोस बटलर की इंग्लैंड टीम वापसी करने के लिए तैयार है। पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज भारतीय गेंदबाज अर्शदीप की नजर चेन्नई में भी एक बड़े रिकॉर्ड पर है। अर्शदीप कोलकाता में दो विकेट लेकर भारत के लिए T20i में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अब चेपॉक में उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अभी तक T20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए 97 विकेट चटकाए हैं। कोलकाता में उन्होंने 2 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह भारत के लिए सबसे ज्यादा T20i विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अब उनकी नजर सेंचुरी जड़ने पर है। जी हां, यदि वह चेन्नई में तीन विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह भारत के लिए 100 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। आज तक ऐसा करनामा किसी भी भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया है।
अर्शदीप सिंह को 'ICC मेंस T20i प्लेयर ऑफ द ईयर' 2024 चुना गया है। उनके T20 इंटरनेशनल करियर पर एक नजर डालें, तो उन्होंने अभी तक 61 मुकाबले खेले हैं और 97 विकेट झटके हैं। इस दौरान अर्शदीप का औसत 17.90 कर रहा है। वहीं, 8.24 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। वह विकेटों की सेंचुरी पूरी करने से केवल तीन विकेट दूर हैं। यदि वह ऐसा करने में सफल हो जाते हैं, तो दुनिया के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लिया है।
Ind vs Eng: दूसरे T20i से पहले अभिषेक शर्मा चोटिल, संजू के साथ कौन करेगा ओपन?
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: चेन्नई में ऐसा रहा है टीम इंडिया का T20i रिकॉर्ड, टॉस का बड़ा रोल