
IND ENG 4th Test Match Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को ड्रा करने में अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल के अलावा रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक जड़ा। वहीं, केएल राहुल अपने शतक से चूक गए और 90 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 93 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और चार बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए। जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने तो इतिहास ही रच दिया। आइए आपको बताते हैं, इन चार मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने क्या कमाल करके दिखाया...
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज रन बनाने की लिस्ट में सबसे आगे हैं। कप्तान शुभमन गिल ने अब तक चार मुकाबलों में 722 रन बनाए हैं। इसमें पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक जड़ के शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक लगाया। उसके बाद दूसरी पारी में भी शतक जड़ा। लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल के बल्ले से रन नहीं निकले, लेकिन मैनचेस्टर में उन्होंने कमबैक किया और दूसरी पारी में 103 रनों की पारी खेली।
और पढे़ं- England VS India 4th Test: रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर ने कराया ड्रॉ
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी इंग्लैंड के खिलाफ खूब चमके। उन्होंने सीरीज में अब तक दो शतक और दो अर्धशतक लगाते हुए 511 रन अपने नाम किए हैं। चौथे टेस्ट मैच में वो अपने शतक से चूक गए और 90 रन पर आउट हुए।
लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट मैच में चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट मैच में दो शतक के साथ सीरीज की शुरुआत की। इसके बाद अगले दो टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अब तक इस सीरीज में 479 रन अपने नाम कर लिए हैं।
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। अब तक चार टेस्ट मैचों की आठ पारी में 454 रन अपने नाम किए। इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पांचवा शतक लगाकर मैच को ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई।
बता दें कि 1932 में भारत के टेस्ट डेब्यू में पहली बार किसी मैच में चार बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए थे। अब 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के चौथे मुकाबले में चार भारतीय बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में यशस्वी जयसवाल पांचवें बल्लेबाज बन सकते हैं। अभी उनके नाम 291 रन हैं।