
Team India playing 11 Nagpur ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर में खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर रोहित शर्मा के मेन इन ब्ल्यू को गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में काफी सारे बदलाव देखने को मिले हैं। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इस मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि उन्हें प्रैक्टिस के दौरान नी इंजरी हुई थी। वहीं, यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को एकदिवसीय सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल गया है। दोनों पहली बार 50-50 ओवर के फॉर्मेट में नजर आएंगे। इसके अलावा कई बदलाव हुए हैं।
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सभी खिलाड़ियों को आजमाना चाह रही है। ऐसे में मैनेजमेंट ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले जायसवाल को डेब्यू का मौका दिया है। वहीं, तेज गेंदबाजी के विकल्प में हर्षित राणा को भी प्लेइंग 11 में रखा गया है। उन्होंने T20i सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कंकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर अच्छी गेंदबाजी की थी और 3 विकेट झटके थे। वहीं, बुमराह फिट नहीं हैं, तो दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में उन्हें मौका मिला। मोहम्मद शमी भी साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में नजर आने वाले हैं।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर एक नजर डालें, तो 8 नंबर तक बल्लेबाजों का विकल्प मौजूद है। यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं और कप्तान रोहित शर्मा नंबर 3 पर आ सकते हैं। वहीं, विराट कोहली के नहीं होने के कारण नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे। उसके बाद केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर/बल्लेबाज प्लेइंग 11 में रखा गया है। वो नंबर 5 पर खेलेंगे। नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या, 7 पर रविंद्र जडेजा और 8 पर अक्षर पटेल नजर आएंगे।
नागपुर वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11:
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।