IND vs ENG: पहले वनडे के लिए नागपुर पहुंची टीम इंडिया, रोहित-विराट आए नजर

Published : Feb 03, 2025, 06:39 PM IST
team india nagpur

सार

IND vs ENG ODI: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए नागपुर पहुंच गई है। रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी नजर आए। T20i में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब वनडे में भी खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं।

Ind vs Eng ODI: भारत ने इंग्लैंड को 5 T20i श्रृंखला में 4-1 से हरा दिया और सीरीज पर कब्जा जमा लिया। अब टीम इंडिया को अंग्रेजों के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया सोमवार को पहुंच चुकी है। आने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के नजरिए से यह श्रृंखला दोनों टीमों के लिए अहम होने वाली है। नागपुर हवाई अड्डे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली नजर आए हैं। इसके साथ टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी स्पॉट किए गए हैं।

पहले वनडे के लिए नागपुर पहुंची टीम इंडिया

6 फरवरी को होने वाले पहले एक दिवसीय मुकाबले के लिए भारतीय टीम नागपुर पहुंच चुकी है। इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं, कि इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत एयरपोट पर कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है, जिसमें टीम इंडिया के सारे मैच दुबई में खेले जाएंगे। ऐसे में रोहित के मेन इन ब्ल्यू के लिए यह काफी बड़ा सीरीज होने वाला है।

T20i के बाद वनडे में धमाका करेंगे ये खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे कुछ भारतीय खिलाड़ी भी वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। जिसमें हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अक्षर पटेल हैं। ये सभी वनडे में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। हार्दिक ने पूरे T20i सीरीज के दौरान कमाल का फॉर्म दिखाया है। ऐसे में उनके ऊपर नजरें रहने वाली है। उनके अलावा हर्षित राणा ने भी पुणे में बतौर कंकशन सब्स्टीट्यूट डेब्यू करते हुए 3 विकेट झटके, जिसके चलते टीम भी मैच जीती। वहीं, मोहम्मद शमी ने भी मुंबई में खेले गए पांचवें मैच में 3 विकेट चटकाए और फॉर्म में वापसी का ऐलान किया।

सूर्या-संजू के खराब फॉर्म ने बढ़ाई गौतम गंभीर की चिंता, बल्ले से लगातार फ्लॉप

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए भारतीय दल:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह*।

यह भी पढ़ें:IND vs ENG: वानखेड़े में भारत ने अंग्रेजों से वसूला लगान, 4-1 से जीत लिया सीरीज

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL