
Tilak Verma eyes on Babar Azam record in Pune: भारत और इंग्लैंड के बीच चले रहे 5 मैचों की T20i श्रृंखला का चौथा मुकाबला 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। एक तरफ जहां भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, तो वहीं इंग्लैंड टीम की नजरें 2-2 बराबरी पर होंगी। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। पहला और दूसरा मैच भारत के नाम रहा, वहीं तीसरे में इंग्लैंड ने वापसी की। पुणे में होने वाले मैच पर एक बार फिर नजरें तिलक वर्मा पर होंगी। उनके पास पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार अवसर होगा।
दरअसल, आईसीसी ने बीते बुधवार को ताज T20i बल्लेबाजों की रैंकिंग लिस्ट जारी की। जिसमें तिलक वर्मा दूसरे स्थान पर आ पहुंचे हैं। यह उनके करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में उन्होंने 72 रनों की लाजवाब मैच विनिंग पारी खेली थी। जिसके चलते आईसीसी रैंकिंग में उन्हें लाभ मिला। अब उनके पास ICC रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़ने का सुनहरा अवसर होगा।
ICC की ताजा रैंकिंग में नंबर वन पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं। हेड 855 रैंक के साथ पहले स्थान पर कब्जा करके बैठे हैं, वहीं तिलक वर्मा 832 रैंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं। पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे T20i मुकाबले में उनके पास हेड को पीछे छोड़ने और सबसे कम उम्र में आईसीसी टॉप रैंकिंग में पहुंचने का सुनहरा मौका है।
ICC T20 Rankings में संजू को झटका, दूसरे नंबर पर तिलक वर्मा
बाबर आजम ने साल 2018 जनवरी में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। 22 साल 82 दिन के तिलक वर्मा के पास उन्हें पछाड़ने का शानदार अवसर है। आने वाले दो T20 इंटरनेशनल मुकाबले में वह शानदार बल्लेबाजी करते हैं, तो निश्चित रूप से बाबर को पीछे छोड़ देंगे।
ICC T20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में तिलक वर्मा ने 832 पॉइंट हासिल किया और भारत के चौथे खिलाड़ी बने। इससे पहले इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रेटिंग लेने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल हैं। अब तिलक इस सूची में शामिल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों हराकर दर्ज की सीरीज में पहली जीत