IND vs ENG ODI: विराट कोहली दूसरे वनडे में खेलेंगे या नहीं? बड़ा अपडेट आया सामने

Published : Feb 07, 2025, 10:32 AM IST
virat kohli injury

सार

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। पहले मैच में विराट कोहली नहीं खेले थे। अब दूसरे में खेलने को लेकर बाद अपडेट सामने आया है। 

Virat Kohli injury: नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली खेलने नहीं उतरे। इसके पीछे की मुख्य वजह इंजरी थी। जिसके बारे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया। हालांकि, मैच में विराट की कमी नहीं खली। उनके जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल ने 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। अब दूसरे वनडे में कोहली प्लेइंग 11 में रहेंगे या नहीं? इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

पहले ODI मुकाबले में विराट कोहली प्लेइंग 11 में नहीं रहेंगे, इसका अनुमान एक दिन पहले से ही लगाया जा रहा था। अब श्रेयस अय्यर ने भी इसपर बड़ी बात कही है। नागपुर में 36 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेलने वाले अय्यर ने इंटरव्यू में कहा कि विराट पूरी तरह से फिट नहीं थे, जिसके कारण उन्हें मैच में मौका दिया गया। मौका मिलते ही अय्यर ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए चौका मार दिया। उनके बल्ले से उस समय रन आए, जब टीम मुश्किल में थी।

विराट की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

9 फरवरी को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरा वनडे मुकाबला खेलना है। अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे होंगे, कि इस मैच में विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं? इसपर अब उपकप्तान शुभमन गिल ने मैच खत्म होते ही बताया कि "वह जब मॉर्निंग में जागे, तो उनके घुटने में सूजन की शिकायत थी। एक दिन पहले तक वह प्रैक्टिस में बिल्कुल फिट नजर आ रहे थे। इसको लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। दूसरे वनडे मैच से पहले वह खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे।"

'संन्यास ले लो प्लीज,' रोहित शर्मा पर फूटा फैंस का गुस्सा, नागपुर वनडे में फ्लॉप

क्यों विराट कोहली को दूसरे वनडे में खेलना है जरूरी?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को विराट कोहली की जरूरत है। उनका हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है, जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले दो मैचों में खेलना जरूरी है। इस सीरीज से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। यदि वह इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाते हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए अच्छी खबर होगी। विराट नंबर 3 पर भारतीय टीम की रीड की हड्डी माने जाते हैं। उन्होंने अपने दम पर बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

IND vs ENG: नागपुर वनडे में भारत ने बजाया इंग्लैंड का बैंड, सीरीज में 1-0 से आगे

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL