
Ind vs NZ Champions Trophy 2025 Final: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ खिताब जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। इस टूर्नामेंट में शुरुआत से कीवी ने अच्छा खेल दिखाया और पाकिस्तान, बांग्लादेश को हराया। उसके बाद सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दी। लेकिन, बड़े फाइनल में आकर टीम इंडिया के सामने चोक कर गई और हार का मुंह देखना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम से इस मुकाबले में कई बड़ी चूक हुई, जिसके चलते हार नसीब हुई। आइए उन 5 मोमेंट्स पर नजर डालते हैं, जिसके चलते भारत से हार झेलनी पड़ी।
न्यूजीलैंड की उम्मीदों को सबसे बड़ा झटक मैच से पहले ही लग गया था, क्योंकि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट के चलते नहीं खेल पाए। उनकी जगह खेल रहे नेथन स्मिथ ने 2 ओवर में 22 रन दिए। हेनरी एक विकेट टेकर गेंदबाज रहे हैं।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजी में विस्फोटक शुरुआत की, जिसमें जैसे ही स्पिन का इंट्रोडक्शन हुआ, वैसे ही विकेट गिरने शुरू हुए। शुरुआती 75 रन पर तीनों इनफॉर्म बल्लेबाज यंग, रचिन और विलियमसन स्पिन की जाल में फंस गए। तीनों वरुण और कुलदीप को पढ़ नहीं पाए और टीम को मजधार में छोड़ दिया।
मिडिल ओवर फेज में भी कीवी बल्लेबाजों से सिंगल और डबल नहीं निकल रहे थे। डेरिल मिचेल ने भले ही 63 रन बनाए, लेकिन उसके लिए उन्होंने 101 गेंद लिए। ऐसे में रन गति काफी स्लो हो गई और उसके बाद बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाए।
कीवी गेंदबाज जब गेंदबाजी करने आए, तो उनके ऊपर रोहित शर्मा हावी हो गए और जमकर कुटाई की। जिसके बाद तेज गेंदबाज विकेट नहीं ले पाए और रन भी पहले 10 ओवर में खूब रन लुटाए। जिसके चलते 252 का स्कोर और भी छोटा हो गया।
टीम इंडिया एक समय लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल में लग रही थी, लेकिन श्रेयस अय्यर ने कमाल की वापसी कराई। उसके बाद जब भारत को 100 से ज्यादा रन जीत के लिए चाहिए थी, उस समय अय्यर का आसान कैच 44 रन के स्कोर पर ड्रॉप कर दिया। जिसके बाद मोमेंटम भारत की ओर शिफ्ट हो गया और कीवियों के कंधे झुक गए।