IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तानी क्रिकेटर, फाइनल से पहले भारत को दे डाली चेतावनी

Published : Mar 08, 2025, 06:26 PM IST
team india

सार

India vs New Zealand Final: 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स कीवियों के सपोर्ट में नजर आए हैं। 

Shoaib Akhtar on Ind vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। चारों तरफ इस खिताबी भिड़ंत के चर्चे हो रहे हैं। भले ही मैच टीम इंडिया और कीवियों के बीच होने वाला है, लेकिन सुर्खियों में पाकिस्तान सबसे ज्यादा है। पाक के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक और शोएब अख्तर उनका मानना है कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड कड़ी चुनौती देने वाली है। ऐसे में रोहित बिग्रेड को इस टक्कर से पहले सतर्क रहना जरूरी है।

मिचेल सेंटनर की कप्तानी पर है शोएब अख्तर को भरोसा

फाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तान क्रिकेटर का कहना है कि भारत को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ सकता है। अख्तर का कहना है कि कीवियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि आप कमजोर पक्ष हैं। अपने दिमाग से यह भ्रम हटा देना चाहिए कि आप बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। कप्तान मिचेल सेंटनर को अपनी टीम के ऊपर भरोसा जताना होगा। मैने उनके अंदर काफी काबिलियत देखी है। बतौर कप्तान उनकी मानसिकता खिताबी पर कब्जा जमाने वाला है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मैच पूरी तरह से खुला हुआ है।

भारतीय कप्तान को लेकर अख्तर ने दी चेतावनी

भारतीय टीम की सबसे मजबूत कड़ी का जिक्र भी रावलपिंडी एक्सप्रेस ने किया है। उनके अनुसार कीवियों के सामने कप्तान रोहित शर्मा काफी परेशानी का सबब बन सकते हैं। पहले 10 ओवर में इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को शांत रखना होगा और विकेट लेने की कोशिश करनी चाहिए। इस स्थिति में सैंटनर के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी, कि वह गेंदबाजों का इस्तेमाल किस तरह से करते हैं। अख्तर का मानना है कि सही समय पर सही दिमाग का प्रयोग करना जरूरी है।

दुबई में खेलने से भारत को मिलेगा काफी ज्यादा फायदा

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालें, तो टीम इंडिया का पलड़ा अब तक मजबूत रहा है। कुल 4 मुकाबले खेले और सभी में जीत मिली है। वहीं, न्यूजीलैंड ने 3 जीते हैं और 1 में हार का मुंह देखना पड़ा है। दुबई में टीम इंडिया कीवियों को मात दे चुकी है ऐसे में उनके पास पहले से इस मैदान का अनुभव है। ऊपर से सभी मुकाबले भारत ने इसी मैदान पर खेले हैं। ओवरऑल कंडीशन में भारतीय टीम सबसे आगे है। इस मैदान पर रोहित की सेना को सपोर्ट करने भी भारी संख्या में लोग आएंगे, जिसका फायदा भी उन्हें मिलेगा।

 

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा