IND vs NZ Final: वरुण-हार्दिक बनेंगे न्यूजीलैंड के काल, फाइनल के लिए रोहित शर्मा को मिल गया धांसू प्लेइंग 11!

Published : Mar 09, 2025, 08:23 AM ISTUpdated : Mar 09, 2025, 09:11 AM IST
ind vs nz final

सार

India vs New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय प्लेइंग 11 पर सबकी निगाहें होंगी। आईए उसपर एक नजर डालते हैं। 

IND vs NZ Final Predicted Playing 11: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिंडत होने वाली है। यह खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के पास इस ट्रॉफी पर कब्जा करने का दूसरा मौका है। साल 2013 में आखिरी बार टीम इंडिया धोनी की कप्तानी में जीती थी, वहीं 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने हराया। अब भारतीय टीम के पास इतिहास दोहराने का पूरा मौका है। इस बड़े मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसे में लोगों को उन 11 खिलाड़ियों के ऊपर विश्वास होगा, जो फाइनल खेलने उतरेंगे। आईए उनपर एक नजर डालते हैं।

न्यूजीलैंड के सामने 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ जा सकते हैं रोहित

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम के अंदर कोई फेरबदल होने की संभावना नजर नहीं आ रही है, क्योंकि भारत ने सभी 4 मैच दुबई में ही खेले हैं। यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। मैच भी उसी सतह पर होगा, जिसपर भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी और स्पिनरों को फायदा मिला था। ऐसे में टीम इंडिया 4 स्पिन अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के साथ ही जा सकती है। वरुण ने 2 मैचों में 7 विकेट चटका रखे हैं और कीवी बल्लेबाज ग्रुप स्टेज मैच में उनको नहीं पढ़ पा रहे थे।

टॉप और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में बदलाव की नहीं है गुंजाइश

वहीं, टीम इंडिया की बल्लेबाजी में भी छेड़छाड़ होने की संभावना कम है। टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ही दिखेंगे। उसके बाद मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और अक्षर पटेल के कंधों पर जिम्मेदारी होगी। अंत में फिनिशर की भूमिका में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा दिखाई देने वाले हैं। भारत की बल्लेबाजी क्रम काफी लंबी है, जो दुबई में 250 से अधिक का स्कोर भी पार कर सकती है। ऐसा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मेन इन ब्ल्यू ने करके भी दिखाया था।

तेज गेंदबाजी में नई गेंद से मोहम्मद शमी का साथ देंगे हार्दिक

तेज गेंदबाजी में भारतीय टीम के पास प्रॉपर 1 गेंदबाज मोहम्मद शमी ही नजर आएंगे, जिनके पास अनुभव की खान है। शमी इस टूर्नामेंट में गोल्डन बॉल से केवल 3 विकेट दूर हैं। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किया है। उनका साथ शुरुआत में हार्दिक पांड्या देंगे, जो सफलता दिलाने की काबिलियत रखते हैं। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में हार्दिक और शमी नई गेंद से पारी का आगाज करेंगे।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL