
Shahid Afridi controversial statement: 20 जुलाई 2025 को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना था, लेकिन अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच का बहिष्कार किया। जिसके चलते यह मैच रद्द हो गया। मैच रद्द होने के कारण पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के लिए जहर उगला और खासकर शिखर धवन को लेकर उन्होंने विवादित बयान दिया। बता दें कि हरभजन सिंह से लेकर शिखर धवन जैसे कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच को लेकर पाकिस्तान टीम का बहिष्कार किया था।
शाहिद अफरीदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच मैच रद्द होने के बाद अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस मैच के रद्द होने से निराश थे, उन्होंने यह फैसला केवल एक खिलाड़ी की वजह से लिया, जिनका नाम शिखर धवन हैं। उन्होंने शिखर धवन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि धवन सड़ा अंडा हैं, उन पर बाकी भारतीय क्रिकेटरों को खराब करने का आरोप भी शाहिद अफरीदी ने लगाया। उन्होंने कहा कि 'खेल देश को करीब लाते हैं। अगर हर चीज के बीच राजनीति आ जाएगी, तो आप कैसे आगे बढ़ेंगे? इस तरह के आयोजनों का मकसद एक दूसरे से मिलना है। लेकिन आप जानते हैं हमेशा एक सड़ा हुआ अंडा होता है जो सब कुछ बिगाड़ देता है।'
और पढे़ं- भारत ने पाकिस्तान को दिया 400 वोल्ट का झटका! इन 2 खिलाड़ियों की वजह से रद्द हुआ WCL मैच
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को मुकाबला होने वाला था, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने पाक के खिलाफ मैच को लेकर बहिष्कार करने की मांग की। इसके पीछे का बड़ा कारण पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है, जिसमें कई निर्दोष भारतीय टूरिस्ट को मार दिया गया था। उसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। दोनों देश के बीच तनावपूर्ण स्थिति के चलते भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर दिया। अब इस मामले में शाहिद अफरीदी आग में घी डालने का काम कर रहे हैं और शिखर धवन को लेकर यह तक कह दिया कि धवन अपने देश के लिए शर्मिंदगी का कारण है।