बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए ये रहेगी भारतीय टीम

सार

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। संजू सैमसन और ईशान किशन को टीम में जगह नहीं मिली।

चेन्नई: बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में शानदार जीत के बाद, बीसीसीआई ने 27 दिसंबर से कानपुर में शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ता चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट की टीम में कोई बदलाव करने को तैयार नहीं हैं। दलीप ट्रॉफी मुकाबलों में प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद, चयनकर्ताओं ने पहले टेस्ट जीतने वाली टीम में बदलाव न करने का फैसला किया।

इसके साथ ही दलीप ट्रॉफी में चमक बिखेरने वाले केरल के स्टार संजू सैमसन और टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ईशान किशन को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई। टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को बरकरार रखा गया है, जबकि पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनाने वाले सरफराज खान को भी टीम में बनाए रखा गया है।

Latest Videos

 

केएल राहुल को बरकरार रखा जाएगा या नहीं, इस पर आशंका थी लेकिन चयनकर्ताओं ने एक बार फिर राहुल पर भरोसा जताया है। पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने शतक जड़कर वापसी की जिससे ईशान किशन और संजू सैमसन की राह में मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शतक जड़कर चयनकर्ताओं का काम आसान कर दिया।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, केएस भरत, यश दयाल.

Share this article
click me!

Latest Videos

Tahawwur Rana केस में इजराइल क्यों दे रहा है भारत को धन्यवाद?। Abhishek Khare
Agra: टेंट के खंभों पर चढ़ गए Karni Sena के लोग, केंद्रीय मंत्री SP Singh Baghel ने क्या कहा