स्टीव स्मिथ की 'कैच ऑफ द सेंचुरी' स्टार्क का डबल अटैक और मार्श का तमाशा, जानें क्यों हुई सूर्या-सूर्या की ललकार- मैच के टॉप 10 मोमेंट्स

Ind vs Aus ODI. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला गया और यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत लिया है। 50-50 ओवर का यह मैच दोनों पारियों को मिलाकर भी 50 ओवर नहीं चला और ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत दर्ज की। 

 

Manoj Kumar | Published : Mar 19, 2023 1:27 PM IST / Updated: Mar 19 2023, 07:24 PM IST

110
मिचेल मार्श की ताबड़तोड़ बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया के सामने 118 रनों की चुनौती थी और मिचेल मार्श ने सिर्फ 36 गेंद पर 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 के अंदाज में दूसरा वनडे मैच 10 विकेट से जीत लिया।

210
ओपनर्स ने जिताया मैच

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने बिना आउट हुए सिर्फ 55 मिनट बैटिंग की और 11 ओवर में ही 121 रन बनाकर मैच जीत लिया। दोनों बैटर्स ने हाफ सेंचुरी जड़ी है।

310
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने की बराबरी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। जो भी टीम वह मैच जीतेगी सीरीज उसी के नाम होगी।

410
दो बार ऑस्ट्रेलिया को हैट्रिक का मौका

भारत की बल्लेबाजी के दौरान दो बार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को हैट्रिक का मौका मिला। पहले मिचेल स्टार्क ने चौथे ओवर में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को लगातार दो गेंदो पर आउट किया। वहीं 25वें ओवर में कुलदीप यादव व शमी लगातार गेंद पर आउट हुए।

510
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की बैटिंग का हाल यह रहा कि आधी टीम 50 रन के भीतर ही पवैलियन लौट गई। पूरी टीम सिर्फ 140 मिनट में ही ऑलआउट हो गई। हर खिलाड़ी फेल ही साबित हुआ।

610
स्टीव स्मिथ ने पकड़ा गजब का कैच

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार्दिक पंड्या का शानदार कैच पकड़ा जिसे संजय मांजरेकर ने कैच ऑफ द सेंचुरी कहा है। स्टीव स्मिथ से जब यही सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह कैच ऑफ द सेंचुरी नहीं है और वे हमेशा अपना 100 प्रतिशत देते हैं।

710
स्टेडियम में गूंजा सूर्या-सूर्या

भारत भले ही मैच हार गया लेकिन जब टीम इंडिया ने गेंदबाजी शुरू की तो स्टेडियम में सूर्या-सूर्या की गूंज सुनाई देने लगी। यह आश्चर्यजनक रहा क्योंकि सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरी बार 0 पर आउट हुए लेकिन पब्लिक में सूर्या का क्रेज बना हुआ है।

810
ऑउट होने के बाद दिग्गजों का ज्ञान

भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव सस्ते में ऑउट हो गए। तब पवैलियन में विराट ने केएल राहुल को समझाना शुरू किया और रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को टिप्स दिए। अब देखना है कि अगले मैच में क्या होता है।

910
विकेट गिरने के बाद नाखून नोंचते खिलाड़ी

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जिस वक्त ऑउट हो गए तो स्टैंड का नजारा भी देखने लायक रहा। रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव अपने नाखून चबाते नजर आए। कुल मिलाकर मैच के दौरान भारतीय टीम की मनोदशा हारे हुए खिलड़ियों जैसी रही।

1010
अक्षर के छक्के-विराट ने सूंघकर खाया नाश्ता

टीम इंडिया के जब 9 विकेट गिर गए तो अक्षर पटेल ने हाथ खोले और दो लगातार छ्क्के जड़े। उसी वक्त स्टैंड में विराट कोहली के लिए नाश्ता पहुंचा तो उसे सूंघकर परखे फिर खाना शुरू किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

भारत vs ऑस्ट्रेलिया 2nd ODI: 11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 121 रन, भारत की 10 विकेट से करारी हार
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos