भारत VS ऑस्ट्रेलिया 3rd ODI: कंगारू टीम ने 21 रन से जीता तीसरा मुकाबला, 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और सीरीज का अंतिम वनडे मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 21 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ कंगारू टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है।

Manoj Kumar | Published : Mar 22, 2023 7:43 AM IST / Updated: Mar 22 2023, 10:11 PM IST

Ind vs Aus 3rd ODI Updates. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और सीरीज का लास्ट वनडे मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा और भारतीय टीम यह रन चेस नहीं कर पाई। भारत की पूरी टीम 49.1 ओवर में 248 रनों पर आलआउट हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 21 रनों से जीत लिया और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया और टीम ने 49 ओवर की बल्लेबाजी में 269 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों ने कुछ न कुछ रन बनाए। किसी बल्लेबाज ने हाफ सेंचुरी नहीं लगाई लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

भारत को मिला 270 रनों का टार्गेट

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम 49वें ओवर में 269 रनों पर आलआउट हो गई। मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने तेज शुरूआत की लेकिन हार्दिक पंड्या ने लगातार दो ओवर्स में दो विकेट चटकाकर भारत की वापसी कराई। इसके बाद 11वें ओवर में हार्दिक ने मिचेल मार्श को 47 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड करके तीसरी सफलता दिलाई। फिर कुलदीप यादव ने पहले डेविड वार्नर और फिर लाबुसाने का विकेट लेकर भारत को 5वीं सफलता दिलाई। फिर अक्षर पटेल ने स्टोइनिस का विकेट चटका दिया। कुछ ही देर के बाद कुलदीप यादव ने एलेक्स केरी को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद अक्षर पटेल ने सीन एबाट को क्लीन बोल्ड कर दिया। अगले ही ओवर में सिराज ने एस्टन एगर को कैच आउट करा दिया। लास्ट विकेट मोहम्मद सिराज के नाम रहा।

सीरीज में अब तक क्या हुआ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 188 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं भारत जब रन का पीछा करने उतरा दो तीन विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन रविंद्र जडेजा और केएल राहुल के बीच शतकीय साझेदारी की वजह से भारत वह मैच जीतने में कामयाब रहा। वहीं दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 117 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवर में 121 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इससे 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गया।

इन खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

भारतीय टीम में अभी तक खेले गए दोनों मैचों में किसी भारतीय बल्लेबाज ने बेहतर खेल नहीं दिखाया। टीम के लिए एकमात्र अर्धशतक केएल राहुल के नाम है जिन्होंने पहले मैच में हाफ सेंचुरी लगाई थी। वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ही शानदार खेल दिखा पाए हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और सिराज ने पहले मैच में बढ़िया गेंदबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर मिचेल मार्श ने दोनों मैचों में हाफ सेंचुरी जड़ी। मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और दूसरे मैच में तो 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम की फील्डिंग शानदार रही है।

यह भी पढ़ें

स्टीव स्मिथ की 'कैच ऑफ द सेंचुरी' स्टार्क का डबल अटैक और मार्श का तमाशा, जानें क्यों हुई सूर्या-सूर्या की ललकार- मैच के टॉप 10 मोमेंट्स

Share this article
click me!