India vs Australia 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितना टारगेट दिया?

Published : Nov 02, 2025, 03:24 PM ISTUpdated : Nov 02, 2025, 03:37 PM IST
India vs Australia 3rd T20 target

सार

India vs Australia 3rd T20 Target: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया।

India vs Australia 3rd T20I: होबार्ट के बैलेरीव ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने इस सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहली बार टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें टिम डेविड और मार्कस स्‍टोइनिस ने शानदार पारी खेली। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी अपनी गेंद से कमाल करके दिखाया। पिछले मैच में उन्हें ड्रॉप कर दिया था, लेकिन इस बार उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और इस मौके को उन्होंने सही तरीके से भुनाया।

कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाएं। जिसमें सबसे ज्यादा रन टिम डेविड ने बनाए। उन्होंने 38 गेंद में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस ने भी अपने बल्ले से शानदार परफॉर्मेंस दी और 39 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान मिशेल मार्श ने 11, ट्रेविस हेड ने 6, मैट शॉर्ट ने नाबाद 26 और जेवियर बार्टलेट ने नाबाद 3 रनों की पारी खेली।

और पढ़ें- Kane Williamson Retirement: न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने T20I से लिया संन्यास

अर्शदीप ने लिए तीन विकेट

भारतीय स्पिनर अर्शदीप सिंह ने इस मैच में कमाल करके दिखाया। उन्होंने 4 ओवर में 8.75 की इकोनॉमी से 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड का विकेट चटकाया, जिन्होंने 4 बॉल में 1 चौका मारकर 6 रन बनाए थे। इसके अलावा तीसरे ओवर में उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस का विकेट लिया, वो केवल एक रन ही टीम के लिए बना पाए। इसके बाद मार्कस स्‍टोइनिस को उन्होंने कैच आउट करने की कोशिश की, लेकिन रिंकू सिंह के हाथ से वो कैच ड्रॉप हो गया। इसके बाद 19.3 ओवर में उन्होंने मार्कस स्‍टोइनिस को भी चलता किया। जिन्होंने अपनी टीम के लिए 64 रनों की पारी खेली। अर्शदीप के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 और शिवम दुबे ने 1 विकेट चटकाया। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और अभिषेक शर्मा के नाम कोई भी विकेट नहीं है।

ये भी पढ़ें-  Women's World Cup Winner List: 52 साल के इतिहास में कौन कब बना चैंपियन?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 टीमें

भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू शॉट, जेवियर बार्टलेट, सीन एंथनी एबॉट, नेथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में वैभव सूर्यवंशी ने कमाई के मैदान में भी गाड़े झंडे, IPL से हुई थी शुरुआत
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा महीने का कितना कमाती हैं?