Watch Video: रिंकू सिंह के लास्ट बॉल सिक्स पर गजब का ड्रामा, आखिरकार कहां गए वह 6 रन?

Published : Nov 24, 2023, 09:39 AM ISTUpdated : Nov 24, 2023, 10:02 AM IST
rinku singh

सार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले टी20 मैच में भारत ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। लेकिन अंतिम बॉल पर रिंकू (Rinku Singh) ने जो सिक्स जड़ा उसका सिर्फ 1 भी रन ही उनके खाते में नहीं जुड़ा। 

Rinku Singh Six. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 208 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया और अंतिम ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अंतिम गेंद पर सिक्स जड़कर भारत को जीत दिलाई। लेकिन उनका यह छक्का सिर्फ 1 रन ही काउंट हुआ। यही वजह है कि रिंकू सिंह की पावर हिटिंग और उनका लास्ट बॉल सिक्स फिर से सुर्खियों में है।

भारत ने दर्ज की 2 विकेट से जीत

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंग्लिश ने 50 गेंद पर 110 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अनुभवी स्टीव स्मिथ ने 41 गेंद पर 52 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और टिम डेविड ने नाबाद 19 रन बनाए। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि विश्नोई को 1-1 विकेट मिला। भाारत ने इस स्कोर को 19.5 ओवर में पा लिया। टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंद पर 80 रनों की पारी खेली। ईशान किशन ने 58 रन बनाए और रिंकू सिंह नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। बता दें कि टॉस भारत ने जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 5 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है।

 

 

 

कहां गए रिंकू सिंह के छक्के के 5 रन

इस मैच के दौरान रिंकू सिंह ने अंतिम बॉल पर छक्का जड़ा लेकिन यह रन तो टीम इंडिया के खाते में जुड़ा और न ही रिंकू सिंह के खाते में गया। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर क्या है यह मामला। जानकारी के लिए बता दें कि अंतिम गेंद पर भारत को जीतने के लिए 1 रन की जरूरत थी। उस गेंद पर रिंकू सिंह शानदार छक्का मार दिया। हालांकि अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया और नो बॉल के 1 रन से ही भारत की जीत हो गई। यानि रिंकू सिंह का सिक्स किसी के खाते में नहीं गया। नियम भी यही है कि पहले व्हाइड या फिर नो बॉल का रन ही जुड़ता है। उसी रन पर भारत की जीत होने से रिंकू सिंह का छक्का काउंट नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें

India Vs Australia 1st T20: कप्तान सूर्या के आतिशी 80 रनों की बदौलत आस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL