बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए टी20 सीरीज के पांचवें मैच में आस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया।
India Vs Australia T20 series: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट मैच का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। बेंगलुरू में हुए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को छह रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने सीरीज को 4-1 से जीत लिया है।
आस्ट्रेलिया ने पहले बॉलिंग का निर्णय लिया
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए टी20 सीरीज के पांचवें मैच में आस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट्स के नुकसान पर 160 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 21 तो रुतुराज गायकवाड़ ने 10 रन बनाएं। श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक बनाया। अय्यर ने 37 गेंदों पर 2 सिक्स और 5 चौक्कों की सहायता से 53 रन बनाएं। जीतेश शर्मा ने 24 रन तो अक्षर पटेल ने 31 रन बनाएं।
आस्ट्रेलिया अंतिम में चूका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने अंत तक मैच को जीतने की कोशिश की। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 28 रन बनाएं तो बेन मैकडरमॉट ने शानदार 54 रन बनाया। टिम डेविड ने 17 तो मैथ्यू शार्ट ने 16 रन बनाया। मैथ्यू वेड ने 22 रन बनाएं। 20 ओवर्स की समाप्ति पर आस्ट्रेलियाई टीम 8 विकेट गंवाकर 154 रन ही बना सकी। छह से लक्ष्य से चूक के साथ आखिरी मैच भी हार गई। मुकेश कुमार ने तीन विकेट झटके तो रवि बिश्नोई ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का खिताब अक्षर पटेल के खाते में आया।
चौथे मैच में जीत के बाद अजेय बढ़त के साथ नया विश्व रिकॉर्ड
चौथा मैच जीतने के साथ भारत ने सीरीज लिया था। वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 टूर पर आई आस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की सीरीज खेलने के लिए रूकी थी। भारत ने इस मैच को जीतने के साथ एक और रिकॉर्ड भी बना लिया था। भारतीय टीम ने सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। भारत अबतक 137 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत चुका है जबकि पाकिस्तान के नाम 135 जीत का रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: