Ind vs Ban 2nd Test Match: इन 3 खिलाड़ियों को मिस कर सकते हैं कानपुरवाले!

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ईरानी ट्रॉफी के लिए चुने गए तीन खिलाड़ी - ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और यश दयाल - का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय माना जा रहा है।

मुंबई: ईरानी ट्रॉफी के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा के साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ 27 दिसंबर से शुरू होने वाले कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया से तीन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। माना जा रहा है कि विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान और तेज गेंदबाज यश दयाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

चयनकर्ताओं ने तीनों खिलाड़ियों को ईरानी ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया है। ध्रुव जुरेल और यश दयाल को रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में और सरफराज खान को रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि 27 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में खेलने पर ही तीनों खिलाड़ी ईरानी ट्रॉफी में खेल पाएंगे, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए तीनों के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की संभावना नहीं है।

Latest Videos

 

पहले टेस्ट में ऋषभ पंत के शतक के बाद दूसरे टेस्ट में भी ऋषभ पंत ही विकेटकीपर होंगे। कानपुर की पिच स्पिनरों को मददगार मानी जा रही है, इसलिए भारत के तीन स्पिनरों के साथ उतरने की संभावना है। ऐसे में मोहम्मद सिराज या आकाश दीप में से कोई एक प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकता है। इससे यश दयाल के भी प्लेइंग इलेवन में खेलने की संभावना कम हो जाती है। केएल राहुल की फॉर्म चिंता का विषय है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले राहुल को पर्याप्त मौके देने के लिए उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जाएगा।

 

ऐसे में सरफराज को मुंबई टीम में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में से कोई एक भारतीय प्लेइंग इलेवन में खेल सकता है। रेस्ट ऑफ इंडिया और रणजी चैंपियन मुंबई के बीच ईरानी ट्रॉफी मैच 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम में श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी खेलेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस