
India vs England 1st Test Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून यानी कल से हेडिंगल में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा अंग्रेजों के घर में जाकर 2007 के बाद अभी तक भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है। हालांकि, परिस्थितियां बदल चुकी हैं और टीम में लड़ने की क्षमता है। ऐसे में हर चुनौती से लड़ने के लिए भारत तैयार है। लेकिन, उससे पहले लीड्स के मौसम ने फैंस की चिंताएं बढ़ा दी है। पहले टेस्ट के बीच मौसम दीवार बन सकता है।
एक्यूवेदर के रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती दो दिन लीड्स के मैदान पर फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। यहां के मौसम की भविष्यवाणी फैंस की उत्सुकता पर पानी फेर सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो शुक्रवार को पहले टेस्ट का डे वन सबसे ज्यादा तापमान वाला दिन हो सकता है। इस दिन 30 डिग्री सेल्सियस तक पारा जाने की उम्मीद है। उसके अगले दिन यानी शनिवार को टेंप्रेचर लगभग सामान्य रहेगा। इसके अलावा दक्षिण दिशा की ओर से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की संभावना है।
वहीं, लीड्स में तीसरे दिन यानी रविवार के मौसम की भविष्यवाणी देखें, तो आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। उस दिन 91 प्रतिशत घने बादल दिखेंगे। इतना ही नहीं, यहां 54 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की संभावना भी है। लेकिन, सबसे बड़ी टेंशन चौथे (सोमवार) और पांचवें (मंगलवार) के दिन होने वाली है। डे 4 पर 21 डिग्री और डे 5 पर 23 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिने की उम्मीद है।
इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट के आखिरी दो दिनों में बरसात होने को 25 प्रतिशत उम्मीद है। इसे लेकर लीड्स के मेन ग्राउंड्स मैन रॉबिंसन ने क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि पहले दिन विकेट सीम और उछाल देगा, लेकिन संभावित रूप से सपाट हो जाएगा। ऐसे में बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।