10 फोटो में देखें गिल का स्वैग, मैदान पर ही नहीं स्टाइल में भी टॉप क्लास है शुभमन

लाइफस्टाइल डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में बुधवार को हुए मैच में भारत ने 168 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने नाबाद 126 रनों की शतकीय पारी खेली। ऐसे में आइए हम आपको दिखाते हैं उनकी 10 सबसे स्टाइलिश फोटो...

Deepali Virk | Published : Feb 2, 2023 5:04 AM IST
110

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम सबसे हैंडसम क्रिकेटर में होता है। वह ना सिर्फ अपने खेल से सभी को प्रभावित करते हैं, बल्कि उनके लुक्स की कायल तो सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और सैफ अली खान की बेटी सारा अली भी हैं।

210

शुभमन गिल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतकीय पारी खेली। उन्होंने महज 63 बॉलों में 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 126 रन नाबाद बनाए। जिसके चलते भारत ने यह मैच 168 रनों से जीत लिया और 66 रनों में ही 12.1 ओवर में न्यूजीलैंड की पूरी टीम को ध्वस्त कर दिया।

310

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब शुभमन गिल ने अपनी बैटिंग से यह कारनामा करके दिखाया हो। यह उनका पहला t20 शतक है, लेकिन इससे पहले वह टेस्ट मैच में एक और वनडे मैच में चार शतक अपने नाम कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डबल सेंचुरी भी लगाई थी।

410

स्टाइल के मामले में शुभमन गिल का कोई जवाब नहीं है। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

510

शुभमन अक्सर अपनी डैशिंग और हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं, जिसे देखकर लड़कियां तो उनकी दीवानी हो जाती है।

610

अब जरा इस तस्वीर में देख लीजिए जिसमें शुभमन साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को 26 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था।

710

अब जरा इस तस्वीर में देखिए जिसमें स्विमिंग पूल के अंदर शुभमन अपने साथी क्रिकेटर शिखर धवन और ईशान किशन के साथ अपने सिक्स पैक्स एब्स दिखाते नजर आ रहे हैं।

810

ब्लैक कलर का शानदार कोट पहने शुभमन की यह तस्वीर जिसने भी देखी वह उनकी हॉटनेस का कायल हो गया। इसमें क्रिकेटर बहुत ही डैशिंग लग रहे हैं।

910

अब जरा इस तस्वीर पर नजर डालें, जिसमें आंखों में चश्मा लगाए शुभमन गिल बेहद स्टाइलिश पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर को तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।

1010

शुभमन के अब तक के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 736 रन बनाए हैं। इसके अलावा 21 वनडे इंटरनेशनल में 1254 रन उनके नाम है। वहीं, 6 t20 इंटरनेशनल में वह 202 रन बना चुके हैं।

 ये भी पढ़ें- बीवी बच्चों संग पहाड़ों में इंजॉय कर रहे विराट कोहली, देखें उनके उत्तराखंड ट्रिप की शानदार तस्वीरें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos