IND vs NZ: डिज्नी+हॉटस्टार का बड़ा रिकॉर्ड, 5 करोड़ से ज्यादा क्रिकेट फैंस लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े

वनडे वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने ही रिकॉर्ड नहीं बनाया बल्कि डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग का भी नया रिकॉर्ड बन गया है। इस मैच को 50 मिलियन यानि 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग लाइव देख रहे हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 15, 2023 2:13 PM IST / Updated: Nov 15 2023, 07:58 PM IST

IND vs NZ Semifinal Live Streaming. वनडे वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने ही रिकॉर्ड नहीं बनाया बल्कि डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग का भी नया रिकॉर्ड बन गया है। इस मैच को 50 मिलियन यानि 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग लाइव देख रहे हैं।

IND vs NZ Semifinal: डिज्नी प्लस हॉटस्टार का रिकॉर्ड

Latest Videos

डिज्नी की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा डिज्नी+हॉटस्टार ने 15 नवंबर को एक नया वैश्विक लाइव स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेल गए वनडे विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में रिकॉर्ड किया गया है। इसी मैच में विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया है। इतना ही नहीं भारत के मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर ने भी शतक जड़ा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। यह मैच देखने के लिए दर्शकों ने लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार को चुना है।

IND vs NZ Semifinal: 5 करोड़ लोग देख रहे हैं लाइव

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 सेमीफाइनल मैच के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 50वां शतक लगाया है। डिज़्नी+हॉटस्टार ने 51 मिलियन दर्शकों का चौंका देने वाला आंकड़ा हासिल किया है। इसक बाद पिछला रिकॉर्ड 44 मिलियन दर्शकों का टूट गया है। तब ईडेन गार्डेन में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच में करीब 44 मिलियन दर्शकों ने लाइव मैच देखा था।

IND vs NZ Semifinal: भारत ने बनाए 397 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और सिर्फ 3 विकेट खोकर 397 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया है। इसके साथ ही वे वर्ल्डकप 2023 में तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शानदार शतक जड़ा। शुभमन गिल ने 80 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 47 रनों की पारी खेली। केएल राहुल भी 39 रनों पर नाबाद रहे। लेकिन इस स्कोर का सबसे बड़ा श्रेय भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दिया जाना चाहिए क्योंकि रोहित ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बैटिंग करके न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच का टोन सेट कर दिया था। रोहित की बैटिंग के बाद ही भारत के बाकी बल्लेबाज खुलकर शॉट्स खेल सके और न्यूजीलैंड के खिलाफ 397 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें

विराट ने क्रिकेट भगवान के सामने झुकाया सिर, सचिन बोले-'मैं दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान'

 

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान