सिर्फ विराट ही नहीं इस शख्स के लिए भी खुशी से झूम उठी अनुष्का शर्मा, इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट

Anushka Sharma post for Virat Kohli: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। ऐसे में विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने उनके लिए एक पोस्ट शेयर किया है।

Deepali Virk | Published : Nov 16, 2023 4:11 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: कोई भी बड़ा क्रिकेट इवेंट हो भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स की वाइफ उन्हें सपोर्ट करने के लिए मैदान पर जरूर पहुंचती हैं। इसी तरह से बुधवार को विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी उन्हें चीयर करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंची और सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया। लेकिन सिर्फ विराट ही नहीं अनुष्का शर्मा ने अपनी पोस्ट में मोहम्मद शमी की भी फोटो शेयर किया और उनको ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी।

अनुष्का शर्मा का वायरल पोस्ट

विराट कोहली ने बुधवार, 15 नवंबर 2023 को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में 50वीं वनडे सेंचुरी लगाई और इस मामले में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने वनडे के इतिहास में 49 सेंचुरी लगाई थी। इस मौके पर अनुष्का शर्मा वहां मौजूद थी और उनका एक्साइटमेंट लेवल देखने लायक था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी अनुष्का शर्मा ने कोहली के लिए पोस्ट किया और लिखा- भगवान बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर है। मुझे अपना प्यार देने के लिए और आपको ताकत से ताकत बनते हुए देखना और वह सब हासिल करने के लिए जो तुम्हारे पास है और होगा। खुद के लिए और खेल के लिए हमेशा ईमानदार रहने के लिए उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं आप सच में गॉड चाइल्ड हो।

इतना ही नहीं अनुष्का शर्मा ने मोहम्मद शमी के लिए भी एक पोस्ट शेयर किया और क्लैपिंग साइन बनाते हुए उनकी तारीफ की। बता दें कि मोहम्मद शमी को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, जिन्होंने 57 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। वहीं, अनुष्का ने टीम इंडिया की एक तस्वीर शेयर कर लिखा यह गन टीम... और इसके साथ एक ब्लू हार्ट इमोजी भी बनाईं।

विराट कोहली की शतकीय पारी

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 398 रनों का टारगेट न्यूजीलैंड को दिया। जिसमें विराट कोहली ने अपना 50 वां वनडे शतक लगाया और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शतकीय पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने 80 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना पाई और भारत से 70 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

और पढ़ें- IND vs NZ सेमी फाइनल मैच में लगी 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड की झड़ी

Read more Articles on
Share this article
click me!