संजू का जलवा! द. अफ्रीका दौरे में ओपनिंग पक्की? ये हो सकती हैं इंडिया ब्रिगेड

बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाले संजू सैमसन दक्षिण अफ्रीका दौरे में ओपनिंग कर सकते हैं। टीम मैनेजमेंट संजू और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है, जबकि ईशान किशन की वापसी के भी संकेत हैं।

rohan salodkar | Published : Oct 14, 2024 11:35 AM IST

मुंबई: बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 में मलयाली स्टार संजू सैमसन के शतक के बाद टीम में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है। अब भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका दौरा है। वहाँ भारत चार टी20 मैच खेलेगा। इस दौरे की शुरुआत 8 नवंबर से होगी। संजू का टीम में होना तय है, वो भी ओपनर के तौर पर। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में मुख्य खिलाड़ियों के व्यस्त होने के कारण टीम मैनेजमेंट संजू-अभिषेक शर्मा की जोड़ी को आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है।

अभिषेक ने बांग्लादेश के खिलाफ तीनों टी20 मैचों में निराश किया था। इसलिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन की टीम में वापसी के संकेत मिल रहे हैं। फिर भी, संजू-अभिषेक जोड़ी को प्राथमिकता दी जा सकती है। ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। वे इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी ऋतुराज को बीसीसीआई ने टीम में शामिल नहीं किया था। सूर्यकुमार यादव के साथ मध्यक्रम में रिंकू सिंह भी खेलेंगे।

Latest Videos

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रियान पराग, और नितीश कुमार रेड्डी भी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टी20 टीम में होंगे। पूरी तरह फिट होने पर शिवम दुबे भी 15 सदस्यीय टीम में जगह बना सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो तिलक वर्मा बाहर हो जाएँगे। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पेसर मयंक यादव भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश रेड्डी, शिवम दुबे, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

Share this article
click me!

Latest Videos

20 Oct. 2024 को Karwa Chauth, जानें कब निकलेगा चांद? ये है शुभ मुहूर्त
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना