ये क्रिकेटर जल्द बनेंगे पापा, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं पत्नी- Watch Video

Published : Oct 08, 2024, 10:33 AM ISTUpdated : Oct 08, 2024, 10:37 AM IST
Axar-Patel-going-to-be-father-with-wife-Meha-Patel

सार

भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल और उनकी पत्नी मेहा पटेल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। अक्षर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल यूं तो अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस समय वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल ने अपना एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वह बहुत जल्द ही पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी मेहा पटेल इस समय प्रेग्नेंट हैं और उनके घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला हैं। बता दें कि यह कपल हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले कपिल शर्मा के शो में भी नजर आए थे। इसके बाद अक्षर पटेल ने वीडियो शेयर कर अपने फैंस के साथ यह बड़ी खुशखबरी शेयर की।

अक्षर-मेहा पटेल के घर आने वाली है खुशखबरी

अक्षर पटेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो की शुरुआत राधा कृष्ण की एक प्यारी सी तस्वीर से होती है। इसके बाद अक्षर पटेल की वाइफ मेहा पटेल अपने बेबी बंप को दुलार करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने पिंक कलर का हैवी लहंगा कैरी किया हैं। वहीं, अक्षर पटेल भी अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लू कलर की शेरवानी पहनी हैं और दोनों अपने स्पेशल मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं। यह वीडियो उनके बेबी शावर का है, जिसमें अक्षर और मेहा एक दूसरे को माला पहनाते हुए भगवान की पूजा अर्चना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्षर की वाइफ मेहा की गोद भराई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 64000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, अक्षर पटेल को पापा बनने की बधाई भी दी जा रही है।

 

 

पिछले साल जनवरी में की थी अक्षर और मेहा ने शादी

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मेहा पटेल से जनवरी 2023 में वडोदरा, गुजरात में शादी की थी। अक्षर पटेल की वाइफ मेहा पेशे से न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटिशियन हैं। वहीं, अक्षर पटेल की बात करें तो हाल ही में बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज में वह टीम इंडिया में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं, बांग्लादेश के साथ चल रही टी20 सीरीज से भी उन्हें रेस्ट दिया गया है। हाल ही में वह कपिल शर्मा के शो में अपनी वाइफ के साथ नजर आए थे। जहां पर उनके साथ रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव भी मौजूद थे और सभी क्रिकेटर्स ने कपिल शर्मा के साथ हंसी के खूब ठिठोले लगाए थे।

और पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड महिला टीम भारत दौरे पर

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
IPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट