पापा बना यह धुआंधार बल्लेबाज, देखें बेटे की पहली झलक!

क्रिकेटर सरफराज खान के घर आया नन्हा मेहमान! बेंगलुरु टेस्ट के दो दिन बाद ही बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे की प्यारी तस्वीर।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के घर खुशियों की किलकारी गूंजी हैं। दरअसल, सोमवार, 21 अक्टूबर को वह पिता बन गए। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सरफराज ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर की और अपने फैंस को यह गुड न्यूज सुनाईं। बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में उन्होंने डेढ़ सौ रनों की दमदार पारी खेली थी और उसके दो दिन के बाद ही उनके घर में किलकारी गूंजी हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं सरफराज की इंस्टा पोस्ट और उनके बेटे की प्यारी तस्वीर...

इतना क्यूट है सरफराज का बेटा

Latest Videos

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी फोटो में उनके बेटे के साथ उनके पापा भी दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में सरफराज व्हाइट कलर की टी शर्ट पहनें सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। उनके बेटे को ब्लू कलर के ब्लैंकेट में लपेटा हुआ है। वहीं, उनके पापा डार्क ब्लू कलर की टीशर्ट में दिख रहे हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए सरफराज ने लिखा- It's a Boy... सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी दे रहे हैं। बता दें कि सरफराज खान ने पिछले साल अगस्त में कश्मीरी लड़की रोमाना जहूर से शादी की थी।

2 दिन पहले लगाई रनों की छड़ी

कुछ समय पहले ही सरफराज के पिता नौशाद खान और उनके भाई मुशीर खान का एक कर एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण वह पिछले कुछ समय से क्रिकेट से भी दूर भी थे। हालांकि, हाल ही में शुभमन गिल की जगह उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। सरफराज खान ने बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता नहीं खोला, लेकिन दूसरी पारी में अपने बल्लेबाजी सभी को इंप्रेस कर दिया और डेढ़ सौ रनों की शतकीय पारी खेली। सरफराज खान के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने तीन टेस्ट मैच में 200 रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल के 50 मैचों में उनके नाम 585 रन हैं।

और पढे़ं- रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में इंडिया ए का ऑस्ट्रेलिया दौरा, जानें टीम में कौन

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी