IPL 2023 DC vs KKR: एप्पल के CEO के संग इस अंदाज में मैच देखने पहुंची सोनम कपूर, देखें खूबसूरत PHOTOS
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 का 28 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ। इस मैच के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ स्टेडियम में पहुंची और मैच का आनंद लिया...
Deepali Virk | Published : Apr 21, 2023 1:45 AM IST / Updated: Apr 21 2023, 07:56 AM IST
इस समय एप्पल के सीईओ टिम कुक भारत के दौरे पर हैं। मुकेश अंबानी के घर निमंत्रण के बाद अब वह इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर नजर आए।
गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखने के लिए पहुंचीं।
इस दौरान सोनम कपूर का अंदाज बेहद ही अनोखा था। वह किसी टीम की जर्सी या उस टीम के कलर को सपोर्ट करती नजर नहीं आई, बल्कि सफेद और पीले रंग का इंडियन अटायर कैरी किया और उसके साथ झुमके पहनकर अपने लुक को पूरा किया।
सोनम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर टिम कुक के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा - "टीम कुक और पूरी एप्पल टीम- हम आशा करते हैं कि आपका यहां आना सुखद रहा होगा और आप देश में एप्पल के दृष्टिकोण पर प्रोत्साहित और सकारात्मक रहेंगे। यहां विश्व स्तर का अपना सिग्नेचर अनुभव बनाने के लिए आपने जो देखभाल और ध्यान दिया है उसके लिए हम आपके बहुत आभारी हैं।"
इन तस्वीरों में सोनम कपूर अपने हस्बैंड आनंद अहूजा के साथ भी नजर आ रही हैं। आनंद ने जहां मेहरून कलर की प्रिंटेड शर्ट पहनी है, तो वहीं टिम कुक ब्लैक कलर की टीशर्ट में स्टाइलिश लग रहे हैं।
सोनम की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और 1.98 लाख से ज्यादा लोग उनके इन तस्वीरों को लाइक कर चुके हैं।
इस मैच की बात की जाए तो बारिश के चलते मैच में विलंब जरूर आया, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए। जिसमें जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। वेंकटेश्वर अय्यर जिन्होंने पिछले मैच में शतक जड़ा था वह इस बार गोल्डन डक का शिकार हो गए।
दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया, जिसमें कप्तान डेविड वॉर्नर ने 57 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मनीष पांडे ने भी 21 रन बनाए।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की यह पहली विक्ट्री है। टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें 5 में वह लगातार हारती गई लेकिन गुरुवार को हुए मुकाबले में उसे पहली जीत मिली। वहीं, केकेआर 6 में से 4 हार और 2 जीत के साथ 7वें नंबर पर है।