IPL 2023 emotional moment: विधायक पत्नी को गले लगाकर इमोशनल हुए सीएसके के धाकड़ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, वायरल हुआ वीडियो

Published : May 30, 2023, 11:45 AM ISTUpdated : May 30, 2023, 03:34 PM IST
Ravindra Jadeja emotional moment with wife Rivaba Solanki

सार

Ravindra Jadeja emotional moment with wife Rivaba Solanki: आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इमोशनल होते नजर आए और अपनी विधायक पत्नी रीवाबा सोलंकी को गले लगाकर अपनी फीलिंग एक्सप्रेस की।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल के इतिहास में वह पल स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी अपने नाम की। यह मोमेंट ना सिर्फ सीएसके बल्कि सभी खिलाड़ियों और करोड़ों फैंस के लिए भी मेमोरेबल रहा। इस मैच में आखिरी दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा ने एक छक्का और चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद वह काफी इमोशनल नजर आए और मैदान पर ही अपनी वाइफ को गले लगाकर अपनी फीलिंग एक्सप्रेस करते दिखे...

विधायक पत्नी संग रवींद्र जडेजा का वायरल वीडियो

ट्विटर पर Keshav Nagar नाम से बने हैंडल पर रवींद्र जडेजा और उनकी वाइफ रीवाबा सोलंकी का यह प्यारा सा वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में पहले रीवाबा अपने पति के पैर छुती हैं, फिर आप देख सकते हैं कि रवींद्र जडेजा काफी इमोशनल हो गए और अपनी वाइफ को गले लगा लिया। दोनों की आंखों में खुशी के आंसू दिखाई पड़े। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

 

 

बता दें कि रवींद्र जडेजा की वाइफ रीवाबा सोलंकी गुजरात के जामनगर से विधायक हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में वो ग्रीन कलर की साड़ी पहने अपने पति और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंची थी। इस दौरान उनकी बेटी भी उनके साथ नजर आई थी।

रवींद्र जडेजा ने खेली धुआंधार पारी के

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 214 रन बनाए। लेकिन बारिश के चलते डकवर्थ लुईस मेथड के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रन बनाने थे। आखिरी ओवर में सीएसके को 10 रनों की जरूरत थी, तो रवींद्र जडेजा ने एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अपनी पारी में उन्होंने 6 बॉल पर 15 रनों की नाबाद पारी खेली। एमएस धोनी ने भी जीत के बाद रवींद्र जडेजा और अंबाती रायडू को ट्रॉफी रिसीव करने के लिए मंच पर बुलाया।

और पढ़ें- इस चीज को देखकर आज भी ललचाता है धोनी का मन, कोई भी ऑफर करें माही झट से हो जाते है रेडी

PREV

Recommended Stories

वो 5 इंडियन खिलाड़ी जिनका 2026 में विश्व क्रिकेट में बज सकता है डंका
IND vs SA 2nd T20i Pitch Report: मुल्लांपुर में बरसेंगे चौके-छक्के या गेंद बनेगी काल? देखें पिच रिपोर्ट