क्रुणाल पांड्या को महंगा पड़ गया विदेशी खिलाड़ी से पंगा लेना, पूल में दिया धक्का तो निकोलस से लिया ऐसा बदला- देखें वीडियो

Published : Apr 12, 2023, 08:16 AM IST
krunal Pandya shares funny video with Nicholas pooran

सार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। इस बीच क्रुणाल पांड्या ने मैच के स्टार प्लेयर रहे निकोलस पूरन के साथ एक शानदार वीडियो शेयर किया।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिकेटर्स अपने खेल के अलावा अपनी दोस्ती और मौज मस्ती के लिए भी खूब चर्चा में रहते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर दुनिया भर के सभी क्रिकेटर एक दूसरे के साथ मिलते हैं, उनके साथ काफी लंबा वक्त बिताते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के बीच एक अच्छा बॉन्ड भी बन जाता है। कुछ इसी तरीके की दोस्ती लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी केपी और एनपी यानी कि क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन के बीच नजर आ रही है। दोनों का एक मजेदार वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

केपी को भारी पड़ा एनपी से पंगा लेना

क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके साथ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में निकोलस पूरन अपने आप को बचाते नजर आ रहे हैं। वहीं, क्रुणाल पांड्या उन्हें पूल में धक्का दे रहे हैं। जिसमें वह कामयाब भी हो जाते हैं और आराम से जाकर कुर्सी पर बैठने लगते हैं, लेकिन फिर निकोलस पूरन अपनी गीली टीशर्ट निकाल कर क्रुणाल पांड्या के ऊपर ऐसे फेंकते हैं कि वह हक्के बक्के रह जाते हैं।

 

 

वायरल हुआ KP और NP का वीडियो

इस वीडियो को शेयर करते हुए क्रुणाल पांड्या ने लिखा- Two P’s in a pod... सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वहीं, यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इस पर कमेंट करते हुए हा हा हा लिखा, तो वहीं, क्रुणाल पांड्या की वाइफ ने इसपर लाफिंग इमोजी शेयर की। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे तो आरसीबी की याद आ रही है। दरअसल, सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने आरसीबी के मुंह से जीत छीन ली और आखिरी बॉल पर यह मैच अपने नाम किया। इस मैच में निकोलस पूरन ने 15 बॉलों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी।

और पढ़ें- अक्षर पटेल ने मारा ऐसा शार्ट, सूर्यकुमार की आंखों में जोर से पड़ी बॉल

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11