चल भाई आज दाल मखनी की पार्टी दें... जब लखनऊ के खिलाड़ी ने पंजाब के प्लेयर्स से की ऐसी डिमांड- देखें मजेदार Video

Published : Apr 29, 2023, 07:39 AM IST
Nicholas pooran and arshdeep Singh viral video

सार

IPL 2023 LSG vs PBKS: शुक्रवार को आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला हुआ। इस बीच टीम के धुआंधार खिलाड़ी निकोलस पूरन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अर्शदीप से दाल मखनी की पार्टी की डिमांड करते नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है जहां पर दुनिया भर के क्रिकेटर्स एक दूसरे से मिलते हैं। इस दौरान दो विपक्षी इंटरनेशनल टीम के खिलाड़ियों के बीच भी आपसी बॉन्डिंग बहुत अच्छी हो जाती है। कुछ इसी तरह की बॉन्डिंग वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन और भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के बीच नजर आ रही है, जिसमें निकोलस पूरन अर्शदीप से कहते हैं कि वह उन्हें दाल मखनी खिलाएं। आइए आपको भी दिखाते हैं 2 खिलाड़ियों का यह मजेदार वीडियो...

निकोलस पूरन और अर्शदीप का वायरल वीडियो

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर क्रिकेटर्स का यह मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी बैठकर आपस में बातचीत करते नजर आते हैं। इस दौरान निकोलस पूरन पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह से मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि वह अर्शदीप के खिलाफ कभी छक्के नहीं लगाते केवल स्कोर करने पर फोकस करते हैं। उन्होंने अर्शदीप की तारीफ भी की और कहा कि आज रात डिनर में दाल मखनी हो जाए। इसके साथ ही पनीर बटर मसाला और बटर चिकन खाने की इच्छा भी जाहिर की। अर्शदीप ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि हां जब तक आप मुझसे वादा करते हैं आप मुझे छक्का नहीं मारोगे तो मैं आपको बटर चिकन और दाल मखनी खिला दूंगा। बता दें कि निकोलस पूरन पहले पंजाब किंग्स का ही हिस्सा थे। लेकिन पिछले साल वो लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में शामिल हो गए।

 

 

अर्शदीप ने किया निकोलस पूरन को आउट

इस मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 ओवर में 257 रन बनाए। जिसमें निकोलस पूरन ने 19 बॉलों में 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 45 रन बनाए, लेकिन अर्शदीप की ही गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 201 रन बनाए और लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 56 रनों के बड़े मार्जिन से यह मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ LSG आईपीएल 2023 में पॉइंट्स टेबल पर एक बार फिर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब किंग्स अभी भी 8 मैचों में 4 में जीत और 4 में हार के साथ छठवें नंबर पर काबिज है।

और पढ़ें- हार्दिक पांड्या की हॉटनेस ओवरलोडेड, धांसू वीडियो शेयर कर बढ़ा रहे सोशल मीडिया का पारा

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 2nd T20i Pitch Report: मुल्लांपुर में बरसेंगे चौके-छक्के या गेंद बनेगी काल? देखें पिच रिपोर्ट
IND vs SA, 2nd T20I: क्या मोहाली में फिर चमकेगा भारत? देखें संभावित प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स