जब विरुष्का की शादी में इस अंदाज में पहुंचे थे गौतम गंभीर, खूबसूरत वाइफ ने लूट ली थी महफिल

Published : May 02, 2023, 02:05 PM ISTUpdated : May 02, 2023, 02:10 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2023 में सोमवार को LSG और RCB के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच कहासुनी हो गई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी गौतम गंभीर विराट कोहली की शादी में अपनी वाइफ के साथ पहुंचे थे...

PREV
18

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच की लड़ाई आज की नहीं है, बल्कि सालों पुरानी है। लेकिन जब यह दो खिलाड़ी आमने-सामने होते हैं तो मामला काफी बिगड़ जाता है।

28

ऐसा ही इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में सोमवार, 1 मई को देखने को मिला, जब विराट कोहली और गौतम गंभीर आमने सामने आ गए और यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि इसे सुलझाने के लिए खिलाड़ियों को बीच में आना पड़ा।

38

दरअसल, मैच के बाद जब विराट कोहली लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे तो इस दौरान गौतम गंभीर बीच में आ गए और कुछ बोलते हुए अपने खिलाड़ी को साइड ले गए। इसके बाद विराट कोहली ने उन्हें बुलाया और यहीं से दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

48

लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय था जब विराट कोहली की शादी में गौतम गंभीर अपनी वाइफ नताशा जैन के साथ पहुंचे थे। उनकी रिसेप्शन के दौरान की तस्वीर खूब वायरल हुई थी।

58

गौतम गंभीर की वाइफ की बात की जाए तो वह बेहद खूबसूरत हैं। गौतम और नताशा जैन की शादी 28 अक्टूबर 2011 को हुई थी।

68

नताशा जैन एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और वह दिल्ली के करोड़पति बिजनेसमैन रविंद्र जैन की बेटी हैं।

78

बताया जाता है कि गौतम गंभीर और नताशा बचपन के दोस्त हैं और शादी से पहले दोनों में काफी अच्छी दोस्ती थी, फिर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

88

गौतम गंभीर और नताशा जैन की दो बेटियां भी हैं। उनकी बड़ी बेटी को आजीन, वहीं छोटी बेटी का नाम अनायज़ा गंभीर हैं।

और पढ़ें- IPL 2023 RCB vs LSG: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच क्यों हुई लड़ाई, पढ़ें विवाद की एक-एक वजह

Recommended Stories