IPL 2023: विराट का जोश- अनुष्का का किस...एक हाथ वाले कैच ने मौसम बदला लेकिन बदल नहीं पाई दिल्ली की किस्मत- मैच के टॉप 10 मोमेंट्स

Published : Apr 15, 2023, 07:52 PM IST

IPL 2023 RCB Wins Over DC. आईपीएल का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने 23 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को फिर से हार के सामना करना पड़ा है।

PREV
110
RCB ने 23 रनों से जीता मुकाबला

आईपीएल 2023 का 20 मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी के बीच खेला गया। इसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम 23 रनों से मैच हार चुकी है।

210
विराट कोहली की हाफ सेंचुरी

आरसीबी के ओपनर विराट कोहली ने इस मैच के दौरान शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी है और उनकी इसी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने जीत दर्ज की है।

310
अनुष्का शर्मा ने किया फ्लाइंग किस...

जिस वक्त विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे तो उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहीं। विराट के हाफ सेंचुरी जड़ते ही उन्होंने फ्लाइंग किस दिया।

410
आरबीसी के बल्लेबाज जमे

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भले ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन यह उन पर ही भारी पड़ गया। दिल्ली की टीम सिर्फ 175 रन ही नहीं बना पाई।

510
कुलदीप यादव ने किया कमाल

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुलदीप यादव ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 2 विकेट भी चटकाए। हालांकि दिल्ली के बल्लेबाज अच्छा नहीं खेल पाए।

610
विराट ने किया जबरदस्त पंच

आरसीबी के ओपनर विराट कोहली ने जब हाफ सेंचुरी जड़ी तो बहुत तेज तरीके से बैट पर पंच किया। ऐसी चीजें अक्सर डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में दिखती है लेकिन विराट तो विराट ही हैं।

710
मोहम्मद सिराज भी चमके

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरी गेंदबाजी की है। वहीं टीम के खिलाड़ी अमन खान ने एक हाथ से कैच पकड़कर गजब ही कर दिया।

810
आरसीबी को जीत की दरकार है

सही मायनों में कहा जाए तो आरसीबी सबसे मजबूत टीम है। आईपीएल की सबसे धनी टीमों में भी आरसीबी शामिल है लेकिन वे टूर्नामेंट नहीं जीत पाए हैं।

910
दिल्ली की बैटिंग फेल-बॉलिंग हावी

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो इनकी बल्लेबाजी भले ही फेल जा रही है लेकिन गेंदबाजी शानदार हो रही है। दिल्ली को जीत के लिए बेहतरीन साझेदारी पर ध्यान देना होगा।

1010
डेविड वार्नर की कप्तानी पर सवाल

यह सच है कि कप्तान कोई भी हो लेकिन खेलती टीम ही है। यही वजह है कि दिल्ली की टीम नहीं खेल पा रही है और सवाल डेविड वार्नर पर उठ रहा है।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स की फिर हुई करारी हार, रॉयल चैलेंजर्स ने 23 रनों से हराया, फेल रही दिल्ली की बैटिंग

Recommended Stories