पंजाब किंग्स के शानदार खिलाड़ी हाशिम अमला दूसरे पायदान पर हैं। हालांकि अमला ने आईपीएल में सिर्फ 16 मैच ही खेले हैं लेकिन 44.38 की औसत से 577 रन बनाए हैं। हाशिम अमला के नाम एक सेंचुरी है और हाइएस्ट स्कोर नाबाद 104 रनों का है। अमला इस बार भी आईपीएल में गदर मचा सकते हैं क्योंकि शिखर धवन की कप्तानी में उन्हें मौके मिलने वाले हैं।