आईपीएल 2023: RCB कैंप से जुड़े किंग कोहली, नया टैटू दिखाकर पूरी कर दी फैंस की विश, जानें 11 टैटूज के क्या हैं राज

Published : Mar 26, 2023, 12:09 PM ISTUpdated : Mar 26, 2023, 12:52 PM IST
virat kohli

सार

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरूआत सप्ताह भर में होने वाली है और टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने फ्रेंचाइजी कैंप से जुड़ने लगे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कैंप से विराट कोहली (Virat Kohli) भी जुड़ चुके हैं। 

RCB Camp Virat Kohli. आईपीएल 2023 की शुरूआत सप्ताह भर में होने वाली है और टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने फ्रेंचाइजी कैंप से जुड़ने लगे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कैंप से विराट कोहली भी जुड़ चुके हैं। इस बार आरसीबी अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगा और इसमें विराट कोहली की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। आरसीबी कैंप से जुड़ने के बाद विराट कोहली ने अपना नया टैटू भी दिखाया क्योंकि सोशल मीडिया पर विराट के टैटू को लेकर फैंस की बेसब्री बढ़ती जा रही थी।

1 अप्रैल को आरसीबी का पहला मैच

1 अप्रैल 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का पहला मुकाबला है और इससे पहले विराट कोहली कैंप से जुड़ गए हैं। विराट कोहली अपनी टीम के साथ थोड़ा लेट जुड़े हैं क्योंकि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज चल रही थी जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-1 से जीत लिया है। इसके बाद विराट कोहली ने इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उनके साथ वाइफ अनुष्का शर्मा भी थीं। विराट कोहली इस बार बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं और आरसीबी के फैंस को उम्मीद है कि वे टाइटल जीत सकते हैं। आरसीबी की कप्तानी फॉफ डू प्लेसिस कर रहे हैं।

 

 

विराट कोहल के 11 टैटूज का राज

  1. आदिवासी स्टाइल टैटू आक्रामकता की निशानी
  2. दाहिने बाईसेप पर नाम राशि स्कॉर्पियो का टैटू
  3. बाएं हाथ पर कैलाश पर्वत का टैटू बना हुआ है
  4. बाएं हाथ पर भगवान शिव के बगल में मठ का टैटू
  5. हाथ पर पिता के नाम प्रेम का भी टैटू बनवा रखा है
  6. हाथ पह ही मां के नाम सरोज का टैटू बनवा रखा है
  7. डेब्यू करने वाले 175वें खिलाड़ी हैं तो 175 का टैटू
  8. 269 नंबर बेहद खास है 269 का भी टैटू बनवाया
  9. कोहली ने सामुराई के बुशिडो कोड का टैटू बनावाया
  10. बांह पर भगवान की आंख का टैटू भी बनवा रखा है
  11. विराट के शरीर पर ओम का भी टैटू बना हुआ है

दाहिने हाथ पर बनवाया है टैटू

आरसीबी ने विराट कोहली का फोटो शेयर किया है जिसमें वे दाहिने हाथ का टैटू भी दिखा रहे हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि विराट के शरीर पर कुल 11 टैटू हैं और उन्हें टैटू बनवाने का बड़ा शौक है। टीम इंडिया में विराट कोहली ही नहीं सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने भी टैटू बनवाए हैं। विराट के शरीर पर आदिवासी डिजाइन का टैटू है जो आक्रामता का प्रतीक है। वहीं उन्होंने अपनी नाम राशि स्कॉर्पियो का भी टैटू बनवाया है।

यह भी पढ़ें

8 Photos: ये है चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे क्यूट और रोमांटिक जोड़ियां, एक की वाइफ तो है MLA

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर