राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी किया तो प्लेयर ऑफ द मैच ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
IPL 2024 MI Vs RR: आईपीएल 2024 का 14वां मैच सोमवार को मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। मुंबई का इस सीजन में लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा। पांच बार की चैंपियन मुंबई का यह सबसे खराब प्रदर्शन साबित हो रहा है। होम ग्राउंड पर मुंबई को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी किया तो प्लेयर ऑफ द मैच ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
वानखेडे स्टेडियम मुंबई में खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाएं। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर मुंबई के बल्लेबाजों को प्रेशर में ला दिया। ट्रेंट ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, नमन धर और डेवाल्ड ब्रेविस को उनकी पहली ही गेंद में शून्य रन पर पैवेलियन भेज दिया। एक छोर पर टिके सलामी बल्लेबाज ईशान किशन नांद्र बर्गर की गेंद पर संजू सैमसन के हाथों आउट हुए। किशन 14 गेंद खेलकर 16 रन बनाए जिसमें दो चौक्का और एक सिक्सर शामिल रहे। तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मिलकर टीम को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। तिलक वर्मा 29 गेंदों में 32 रन तो हार्दिक पांड्या 21 गेंदों में 34 रन बनाए। दोनों का विकेट युजवेंद्र चहल के खाते में आया। दोनों के आउट होने के बाद फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। टिम डेविड ने 17 रन बनाएं। पीयूष चावला 3, जेराल्ड कोएटज़ी 4, जसप्रीत बुमराह 8 तो आकाश मधवाल 4 रन बना सके।
राजस्थान की आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के सलामी बल्लेबाज भी जल्दी जल्दी आउट हो गए। यशस्वी जायवाल 10 रन तो जोस बटलर 13 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी का विकेट क्वेना मफाका ने लिया तो जोस बटलर को आकाश मधवाल ने आउट किया। संजू सैमसन भी 12 रनों पर आकाश मधवाल की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि, रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाया। पराग ने 39 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। नॉट आउट रहे रियान पराग ने पांच चौक्के और तीन सिक्सर लगाया। रविचंद्रन अश्विन ने 16 रन बनाया। शुभम दुबे 8 रन बनाकर नाबाद रहे। आकाश मधवाल को तीन विकेट मिले।
यह भी पढ़ें: