CSK vs MI Playing 11 Predictions: IPL के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग होने वाला है। यह ब्लॉकबस्टर मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 को देखते हैं।
CSK vs MI IPL 2025: आज IPL 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच राइवलरी काफी पुरानी रही है। दोनों ने अब तक 17 सीजन में 5-5 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किए हैं और अब छठे की तलाश में इसकी शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला जाना है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने लाजवाब टीम भी तैयार की है। ऐसे में MI और CSK का ब्लॉकबस्टर मैच होने वाला है। हालांकि, इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों को खेलते हुए आप नहीं देख पाएंगे। आईए हम आपको पिच रिपोर्ट, संभावित 11 और हेड टू हेड आंकड़े के बारे में जानकारी देते हैं।
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई के मैदान पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। यहां पर विशेष रूप से स्पिन गेंदबाजों का जलवा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 58 प्रतिशत मुकाबला अपने नाम कर चुकी है, जबकि दूसरी पारी में 40 प्रतिशत मैच टीमों ने जीते हैं। ऐसे में यहां पर लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा मुश्किल नजर आता है। इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 163 का है और दूसरी पारी में यह 150 का हो जाता है। इस ग्राउंड पर सबसे अधिकतम स्कोर 246 रन का है, जो चेन्नई ने राजस्थान के खिलाफ बनाया था।
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए हेड टू हेड मुकाबला पर नजर रखें, तो पिछले 10 मैच में 6 चेन्नई के नाम दर्ज हुए हैं, जबकि चार मुकाबले मुंबई में जीते हैं। आईपीएल 2024 के सीजन में आखरी बार दोनों का सामना हुआ था, तो उसे मुकाबले को सीएसके ने 20 रन से अपने नाम किया था। इस आंकड़ा के हिसाब से चेन्नई का पलड़ा इस समय भारी नजर आ रहा है। हालांकि, मुंबई की टीम के पास क्वालिटी खिलाड़ियों की कमी नहीं है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रयान रिकल्टन, नमन धीर, तिलक वर्मा, बेवन जैकब्स, मिचेल सेंटनर, विल जैक्स, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, विजय शंकर, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटर्न, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, एम पथीराना, सैम करन।