DC vs RR, IPL 2025: सुपर ओवर तक गया रोमांचक मैच, चला मिशेल स्टार्क का जादू, दिल्ली को दिलाई जीत

Published : Apr 17, 2025, 12:21 AM IST
Delhi Capitals VS Rajasthan Royals

सार

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को एक रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में हरा दिया। मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी ने मैच को सुपर ओवर तक पहुँचाया और फिर दिल्ली ने जीत हासिल की।

IPL 2025: IPL 2025 के एक बेहद रोमांचक मैच में बुधवार की रात दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स (Delhi Capitals VS Rajasthan Royals) को हरा दिया। इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने निभाई।

टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता और दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 188 रन बना सकी। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत अच्छी रही। बीच के ओवरों में विकेट गिरने से रन गति कम रही, जिसका खामियाजा आखिर में भुगतना पड़ा। 19 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 180/3 था।

मिशेल स्टार्क के सामने नहीं चले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज

मिशेल स्टार्क 20वां ओवर करने आए। राजस्थान रॉयल्स को 6 बॉल में 9 रनों की जरूरत थी। स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 6 बॉल में सिर्फ 8 रन दिए और खेल सुपर ओवर में चला गया।

सुपर ओवर में क्या हुआ?

सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शिम्रोन हेटमायर और रियान पराग बल्लेबाजी करने आए। गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिशेल स्टार्क को मिली। पहले बॉल में कोई रन नहीं बना। दूसरे बॉल में हेटमायर ने चौका लगाया। तीसरे बॉल में एक रन बना। चौथा बॉल नो बॉल होने के साथ चार रन देकर गया। अगले बॉल में रियान पराग रन आउट हो गए। 5वें बॉल में 1 रन बना और यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए। इस तरह राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने 5 गेंद खेलकर 11 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। बल्लेबाजी करने केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स आए। राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संदीप शर्मा को दी। पहले बॉल पर राहुल ने दो रन बनाए। दूसरे बॉल पर राहुल ने चौका लगाया। तीसरे बॉल पर एक रन बना। चौथे बॉल पर स्टब्स ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL