IPL 2025: विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में होगा फाइनल, इस मैदान पर खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले

Published : May 20, 2025, 11:45 PM IST
IPL TROPHY

सार

IPL 2025 Playoff Venue: IPL 2025 के प्लेऑफ के मुकाबले को मुल्लांपुर और अहमदाबाद स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है। मंगलवार को BCCI ने फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद को चयनित किया। इसके अलावा एक क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुल्लांपुर में होगा। 

IPL 2025 Final Ahmedabad: मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया। जी हां, प्लेऑफ के लिए बची हुई शेड्यूल जारी कर दी गई है। इस 18वें सीजन के अंतिम दौर में काफी ज्यादा रोमांच हो चुका है। तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, चौथे टीम की तलाश जारी है। ऐसे में अब प्लेऑफ के लिए न्यू चंडीगढ़ में स्थित मुल्लांपुर स्टेडियम को चुना गया है। इस मैदान पर 29 मई पहला क्वालीफायर और 30 मई एलिमिनेटर खेला जाएगा। जबकि, 1 जून क्वालीफायर 2 और 3 जून को फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।

IPL 2025 के प्लेऑफ में पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी जगह बना ली है। वहीं, चौथे टीम के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रेस लगी हुई है। दोनों का मुकाबला 21 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में इस मैच में ही चौथी टीम तय हो जाएगी। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाली हार है। यदि मुंबई को हार मिलती है, तो फाइनल का टिकट कटना मुश्किल हो जाएगा। वहीं, दिल्ली हार जाती है, तो उनका राह कठिन होगा।

कोलकाता से क्यों अहमदाबाद शिफ्ट हुआ फाइनल?

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन बीच में ही रोक दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनावों के चलते बीसीसीआई ने यह बड़ा कदम उठाया था। इससे पहले तय शेड्यूल के अनुसार, 25 मई को फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन, जब टूर्नामेंट रुक गया और दोबारा से शेड्यूल अनाउंस किया गया, तब सबकुछ बदल गया। साथ ही प्लेऑफ और फाइनल की जगह भी चेंज कर दी गई। हालांकि, नए स्थानों के चयन करने के पीछे मौसम का ध्यान रखा गया है। बारिश के चलते मुकाबले के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय भी जोड़ा गया है।

RCB vs SRH का मुकाबला दूसरी जगह हुआ शिफ्ट

मौसम के खराब मिजाज के कारण ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला भी दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है। दोनों टीमों के बीच टक्कर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन, वहां काफी बारिश के हालात हैं। ऐसे में इस 65वें मैच को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा 21 मई से होने वाले सभी मैचों के लिए 2 घंटे का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL