विराट के आंसू देख रणवीर से लेकर अनन्या तक हुए भावुक, RCB की जीत पर सेलिब्रिटी का रिएक्शन वायरल

Published : Jun 04, 2025, 10:40 AM ISTUpdated : Jun 04, 2025, 10:56 AM IST
RCB victory Bollywood reaction IPL 2025

सार

Bollywood celebs react to Virat Kohli tears: RCB ने 18 साल बाद IPL का खिताब जीता। बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर ख़ुशी जताई और विराट के जज़्बे को सलाम किया।

RCB victory Bollywood reaction IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का समापन हो गया और इस 18th सीजन में 18 नंबर की जर्सी ने तूफान मचा दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की, जिन्होंने इस सीजन न सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बल्कि 18 साल बाद जीत का स्वाद चखा। आईपीएल के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती। इस दौरान 18 साल से एक टीम के लिए लगातार खेलते आ रहे विराट कोहली के इमोशन रुके नहीं और वह फील्ड पर ही रोने लगे। इसके बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भी कई सारे रिएक्शन वायरल हुए, आइए आपको दिखाएं...

आईपीएल की जीत पर सेलिब्रिटीज का रिएक्शन (Celebrities reaction on RCB win 2025)

रणवीर सिंह ने विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की फोटो शेयर की और लिखा यह सब कुछ है। इतना ही नहीं उन्होंने विराट कोहली का एक इमोशनल वीडियो भी इंस्टा स्टोरी शेयर किया।

सोनू सूद

सोनू सूद ने विराट कोहली की फोटो को शेयर करते हुए लिखा- आरसीबी, मेहनत का फल मीठा होता है। विराट भाई और टीम को ढेर सारी बधाइयां। पंजाब आपने दिल से खेला।

 

 

अल्लू अर्जुन

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी आरसीबी की जीत को सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- आखिरकार ई साला कप नामदे। हम इस पल का पिछले 18 सालों से इंतजार कर रहे थे। बहुत-बहुत बधाई आरसीबी। उन्होंने अपने बेटे का भी एक वीडियो पोस्ट किया।

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे विराट कोहली को रोता देख इमोशनल हो गई और उन्हें सोशल मीडिया पर विराट कोहली की फोटो शेयर करते हुए रोने वाली इमोजी बनाई।

इला अरुण

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर इला अरुण ने भी विराट जीत को सेलिब्रेट करते हुए आरसीबी के लिए लिखा- बधाई हो विराट हम बहुत खुश है कि आखिरकार 18 नंबर काम कर गया। आरसीबी की पूरी टीम को बधाई। हम आईपीएल में आपको मिस करेंगे, आपका योगदान बहुत बड़ा है।

 

 

 

अली गोनी

अली गोनी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली का रोने वाला वीडियो शेयर किया और लिखा 18 साल की वफादारी, 18 सीजन की उम्मीद है। उन्होंने मजाक उड़ाया। लेकिन आज, राजा ने वह हासिल किया जिसके वे वास्तव में हकदार थे। यह हर आंसू, हर ट्रोल, हर शायद अगले साल के लिए है। #विराट कोहली

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी
IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?