RCB vs GT Highlights: मोहम्मद सिराज ने गेंद तो जोस बटलर ने बल्ले से ढाया कहर, गुजरात ने बेंगलुरू को 8 विकेट से हराया

Published : Apr 03, 2025, 12:57 AM ISTUpdated : Apr 03, 2025, 01:42 AM IST
Gujarat Titans

सार

RCB vs GT Highlights: चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच को गुजरात ने जीत लिया।

RCB vs GT Highlights:आईपीएल 2025 का बुधवार को मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। गुजरात ने बेंगलुरू को 8 विकेट से हरा दिया है। आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशानी में डालने वाले मोहम्मद सिराज को 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में गुजरात ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर्स में 169 रन बनाएं। आरसीबी के बल्लेबाजों को गुजराती गेंदबाजों की गेंदों ने शुरूआती झटका दिया जिसके बाद वह संभल न सके। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे ओवर में ही महज 7 रन पर आउट हो गए। अरशद खान की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने कैच आउट किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड किया। कुछ ही देर बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को भी 14 रन पर पैवेलियन भेज दिया। ईशांत शर्मा ने रजत पाटीदार को आउट किया। 

लियाम लिवंगस्टन ने रन बनाकर टीम को सम्मानजनक लेवल तक पहुंचाया। लिविंग्स्टन ने 40 गेंदों में पांच सिक्सर और एक चौका की सहायता से 54 रन बनाएं। जीतेश शर्मा और टिम डेविड ने भी तेजी से रन बटोरे। शर्मा ने 33 रन तो डेविड ने 32 रन बनाएं। मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले तो साईं किशोर को 2 विकेट मिले। अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा को एक-एक विकेट मिले।

गुजरात की आसानी से जीत

गुजरात टाइटन्स ने बेंगलुरू से मिले लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया। महज 2 विकेट के नुकसान पर गुजरात ने 17.5 ओवर्स में आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने शानदार 49 रनों की पारी खेली। वह 36 गेंद खेले और सात चौकों और एक सिक्सर की सहायता से अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे कि जोश हेजलबुड की गेंद के शिकार हो गए और एक रन से हाफ सेंचुरी से चूक गए। 

शुभमन गिल ने 14 रन बनाया। साईं सुदर्शन और जोस बटलर की जोड़ी ने टीम को जीत तक पहुंचाया। जोस बटलर ने शानदार 73 रन बनाएं और नॉटआउट रहे। शेफर्ड रदरफोर्ड ने 30 रन तेजी से बटोरे। जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Auction 2026: कैमरून ग्रीन क्यों बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी? जानें 5 बड़ी वजह
Under-19 Asia Cup: कौन हैं अभिज्ञान कुंडू? दोहरा शतक ठोक तोड़ डाला वैभव सूर्यवंशी का महारिकॉर्ड