
IPL 2025, Ishan Kishan: बीते सीजन साल 2024 में फाइनल तक पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की हालात 18वें सीजन में बेहद ही खराब है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें केवल 2 अपने नाम किए हैं जबकि 5 में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी अब कम लग रही है। IPL 2025 के 33वें मैच में गुरुवार को हैदराबाद की टक्कर मुंबई से हुई थी, जहां SRH को हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के पीछे का सबसे बड़ा विलेन एक ही खिलाड़ी को बनाया जा रहा है? लोगों के मन में भी सवाल उठ रहा है, कि जिसपर फ्रेंचाइजी ने करोड़ों का दांव खेला कहीं उसने तो टीम का नुकसान नहीं कर दिया?
दरअसल, हम बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन के बारे में बात कर रहे हैं। ईशान ने सीजन का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया और पहले ही मैच में सेंचुरी ठोककर सभी को हैरान कर दिया। लेकिन, उसके बाद उनके बल्ले में मानो जंग ही लग गया और लगातार फ्लॉप हो गए। अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के सामने भी केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान के फैंस को इसकी काफी ज्यादा उम्मीद थी कि वे मुम्बई के सामने अपना जलवा दिखाकर यह साबित करेंगे, कि टीम ने उनपर भरोसा नहीं जताकर गलती कर दिया। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका।
SRH ने MI के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी स्लो शुरुआत नहीं की। ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पारी को संभालने की कोशिश की और 6 ओवर तक खेले, लेकिन आगाज उनके कैरेक्टर ऐसा नहीं हुआ। पहले पावरप्ले में सामने वाली टीम की धज्जियां उड़ाने वाली हैदराबाद एक्सप्रेस मुंबई इंडियंस के सामने डिरेल हो गई। 6 ओवर में दोनों ओपनर ने केवल 46 रन बनाए। टीम की पारी के 8वें ओवर में अभिषेक आउट हुए। उनके आउट होते ही ईशान किशन मैदान पर आए। लेकिन, आते ही उनका बल्ला वानखेड़े में भी फ्लॉप हो गया। उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाकर स्पिन गेंदबाज विल जैक्स के शिकार बन गए।
सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 6 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा था। अब तक ईशान किशन ने 7 मैचों में केवल 138 रन बनाए हैं, जिसमें 106 रन पहले ही मैच में आए थे। उसके बाद उनका स्कोर 0, 2, 2, 17, 9* और 2 रहा है। 5 मैचों में वो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। लखनऊ के खिलाफ उनका खाता भी नहीं खुला है। गुजरात के खिलाफ आगाज किया था, लेकिन 17 बनाकर आउट हो गए। उसके बाद पंजाब के सामने भी 9 रन बनाए और अब मुंबई ने 2 रन पर बाहर का रास्ता दिखा दिया।