MI vs RCB: जसप्रीत बुमराह के आते ही खतरनाक हुई मुंबई इंडियंस की Playing 11, रोहित शर्मा की भी टीम में हुई वापसी

Published : Apr 07, 2025, 08:07 PM IST
MI Playing 11

सार

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru: ऑस्ट्रेलिया में पांचवें टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह को चोट लगी थी, जिसके चलते वो मैदान से बाहर रहे। लेकिन, अब मुंबई इंडियंस के लिए 3 महीने के बाद उन्होंने वापसी कर ली है।  

Jasprit Bumrah Comeback: जसप्रीत बुमराह ने 3 महीने के बाद आखिरकार क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है। चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे जसप्रीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम का साथ देने पहुंच चुके हैं। मुंबई इंडियंस की टीम में जस्सी के खेलने की पुष्टि कोच महेला जयवर्धने ने रविवार को ही कर दिया था। लेकिन, टॉस के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस बात पर अपनी मुहर लगा दी, कि वो आ चुके हैं। IPL 2025 के 20वें मुकाबले में बूम-बूम मुंबई की प्लेइंग 11 में शामिल हो गए हैं।

92 दिनों के बाद जसप्रीत बुमराह ने मैदान पर की वापसी

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा आईपीएल 2025 के 20वें मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के बाद जब उनसे बुमराह की उपलब्धता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए स्पष्ट कर दिया, कि प्लेइंग 11 में जस्सी की वापसी हो चुकी है। वहीं, युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार को बाहर बैठाया गया है। अश्वनी ने पहले डेब्यू मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे, लेकिन बुमराह के चलते उनकी जगह टीम में नहीं बन पाई।

जसप्रीत बुमराह के आने से मजबूत नजर आ रही मुंबई की 11

इस आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस ने कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें केवल 1 में जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है। वहीं, 3 मुकाबले में टीम को हार झेलनी पड़ी। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में काफी कमजोर कड़ी नजर आ रही है। बॉलिंग डिपार्टमेंट में ट्रेंट बोल्ट के साथ दीपक चाहर नई गेंद डाल रहे थे। हालांकि, वो ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पा रहे थे। उसके अलावा डेथ ओवर में भी काफी रन पड़े, जो हार का कारण भी बना। बुमराह की अनुपस्थिति में कई युवाओं को डेब्यू करने का मौका मिला, जिसमें विग्नेश पुथुर, अश्वनी कुमार जैसे खिलाड़ी का नाम शामिल है। ऐसे में अब जस्सी के आने के बाद टीम मजबूत नजर आ रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रोहित शर्मा की भी वापसी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा की वापसी भी हो चुकी है। रोहित को लखनऊ के खिलाफ पिछले मुकाबले में प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था। टीम को हर का सामना भी करना पड़ा। लेकिन, अब हिटमैन वापस आ चुके हैं और टीम की प्लेइंग 11 में धार नजर आ रही है। एक तरफ जहां जसप्रीत बुमराह की वापसी ने टीम के हौसले बुलंद कर दिए हैं, तो वहीं दूसरी ओर रोहित के कमबैक ने हार्दिक पांड्या की चिंताएं कम कर दी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL