KKR vs SRH Highlights: कुछ नहीं कर पाए हेड-अभिषेक और ईशान, कोलकाता ने हैदराबाद की खड़ी कर दी खटिया, 80 रनों से जीता मैच

Published : Apr 03, 2025, 11:24 PM ISTUpdated : Apr 03, 2025, 11:50 PM IST
KKR vs SRH IPL 2025

सार

IPL 2025 KKR vs SRH Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से हराया है। 201 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद की पूरी टीम 16.4 ओवर में 120 पर ढेर हो गई। 

KKR vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (से) को 80 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ कोलकाता ने इस सीजन में दूसरी जीत हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। जिसके जवाब में 201 रनों का पीछा करती हुई पूरी एसआरएच की टीम 16.4 ओवर में 120 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ईशान किशन, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक धुरंधर कुछ नहीं कर पाए।

रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता को बड़े स्कोर तक पहुंचाया

कोलकाता और हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 209 रन बना दिए। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 60 रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। रहाणे ने 38 और रिंकू सिंह के बल्ले से 32 रन निकले। वहीं, गेंदबाजी में पैट कमिंस, कमिंदु मेंडिस, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट झटके।

201 रनों का पीछा करते हुए पूरी तरह से फेल हुआ SRH के धुरंधर

दूसरी इनिंग में 201 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 16.4 केवल 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।। बल्लेबाजी में विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाए। उनके अलावा कमिंदु मेंडिस ने 27 रन बनाए। वहीं, ट्रेविस हेड 4, ईशान किशन 2, अभिषेक शर्मा 2, अनिकेत वर्मा 6, नीतीश कुमार रेड्डी 19, कमिंस 14, हर्षल पटेल 3, सिमरजीत सिंह 0 और मोहम्मद शमी ने 2 नाबाद रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी की ओर नजर डालें, तो वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा आंद्रे रसल ने 2 विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा और सुनील नरेन को 1-1 विकेट मिला।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान