मारते-मारते गेंद का खोल दिया धागा, IPL में केएल राहुल का ऐसा शतक नहीं देखा होगा आपने

Published : May 18, 2025, 09:44 PM IST
KL Rahul century

सार

KL Rahul Century: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल ने 59 गेंदों पर शतक जड़ा। दिल्ली कैपिटल्स की पारी को उन्होंने 199 रन तक पहुंचा दिया। राहुल ने अपने आईपीएल करियर का 5वां शतक लगाया है। 

DC vs KKR 60th Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला जमकर गरज रहा है। उन्होंने शुरुआत से ही अपना खतरनाक रुख इख्तियार कर रखा है। ऐसा ही कुछ इस बार फिर से देखने को मिला है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने इस बार धमाकेदार शतक ही ठोक दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राहुल के बल्ले से आंधी आई और गुजरात के सामने 59 गेंदों पर ही सेंचुरी मार दी। राहुल ने इससे पहले भी आईपीएल में शतक लगाया था, लेकिन ये बेहद ही खास रहा है। उनके आईपीएल करियर की यह पांचवीं सेंचुरी है।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। इस सीजन पहली बार केएल राहुल को ओपनिंग करने का भार दिया गया। हालांकि, वो पहले अपने इसी नंबर के लिए जाने जाते थे और यह प्रूव्ड करके भी दिखाया। शुरुआत से ही राहुल लाजवाब लय में नजर आ रहे थे। पहला विकेट दिल्ली के जल्दी गिर गया। लेकिन राहुल ने जल्दबाजी नहीं दिखाई। उन्होंने आराम से अपनी पारी को संभाला और टीम को आगे ले गए। पहले अर्धशतक पूरे करने के लिए उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया।

फिफ्टी जड़ते ही केएल राहुल ने अपनाया खतरनाक रुख

जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम को रफ्तार पकड़ने की जरूरत थी, तब राहुल ने अपने बल्ले से तेवर दिखाए। 50 जड़ने के बाद उन्होंने सीधे पांचवें गियर में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। अगली 24 गेंदों पर ही उन्होंने 100 के आंकड़े को छू लिया। जिसके चलते 59 गेंदों पर उन्होंने शतक जड़ा। राहुल अंत तक क्रीज पर खड़े रहे और 65 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली। राहुल इसी के साथ आईपीएल में तीन अलग अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

राहुल की तूफानी पारी ने DC को दिया बड़ा टोटल

राहुल की 112 रनों की खतरनाक पारी के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने 199 रनों का टोटल खड़ा किया है। गुजरात टाइटंस के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा है। राहुल के अलावा अभिषेक पोरेल ने 19 गेंदों पर 30, अक्षर पटेल 16 में 25, ट्रिस्टन स्टबस 10 में 20* और फाफ डू प्लेसिस ने केवल 5 रन बनाए। अंत में 20 ओवर के बाद DC का स्कोर 199/3 रहा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL