16 मई से होने जा रही है IPL की वापसी, जानें कब और कहां खेला जाएगा फाइनल?

Published : May 11, 2025, 07:05 PM IST
IPL TROPHY 2025

सार

IPL 2025 resume: भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई के चलते एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुए आईपीएल के बचे मैचों की शुरुआत 16 मई से हो सकती है। इन मुकाबलों को देश के 4 स्टेडियम में खेले जाने के संभावना है। वहीं, फाइनल 30 को हो सकता है। 

When will IPL 2025 resume: भारत और पाकिस्तान के सेनाओं के बीच सैन्य तनावों के चलते आईपीएल 2025 को बीच में ही रोकना पड़ा था। लेकिन, अब स्थिति सामान्य होने के बाद दोबारा से इसकी शुरुआत करने पर विचार हो रही है। एक हफ्ते के लिए रोका गया यह सीजन 16 मई से चालू हो सकता है। मौजूदा सीजन के बाकी के मैचों को भारत के 4 स्टेडियमों में खेले जाने की संभावना है। वहीं, फाइनल मुकाबला 30 मई को हो सकता है।

आईपीएल रिज्यूम करने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI में एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI ने कहा कि लीग के बचे हुए मुकाबले अगले हफ्ते से खेले जाएंगे। इन्हें 4 अलग अलग स्थानों पर करवाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही नए स्थानों का शेड्यूल जारी किया जाएगा। वहीं, इस लीग की शुरुआत 59वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ होगी।

किन 4 शहरों में आयोजित होंगे बचे हुए मुकाबले?

इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए मुकाबलों को भारत के 4 स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर के लिए हैदराबाद और कोलकाता को चुना गया था, लेकिन अब इसमें बदलाव होने की उम्मीद है। 16 मई से तय कार्यक्रम के अनुसार बाकी के बचे हु मैच लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और जयपुर में खेले जाएंगे। हालांकि, फाइनल मैच कहां होगा इसपर बात चल रही है।

अब तक कैसा है प्वाइंट्स टेबल का इस सीजन हाल?

18वें सीजन के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालते चलें, तो गुजरात टाइटंस इस समय 11 मैचों में 16 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान हैं। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी 16 अंक हैं। तीसरे पर पंजाब किंग्स 15 अंकों के साथ स्थित है। चौथे पर मुंबई इंडियंस 14 अंक, पांचवें पर दिल्ली कैपिटल्स 13, छठे पर कोलकाता नाइट राइडर्स 11 अंक, सातवें पर लखनऊ सुपर जाइंट्स 10, आठवें पर सनराइजर्स हैदराबाद 7 अंक, नौवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स 6 अंक और दसवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स 6 अंकों के साथ मौजूद हैं। CSK, RR और SRH ये तीनों टीमें प्लेऑफ की रेस से ऑफिशियल बाहर हो चुकी हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'हद पार कर दी...,' GF माहिका शर्मा को लेकर भड़के हार्दिक पांड्या, आखिर ऐसा क्या हुआ?
युवराज सिंह से लेकर रिकी पोंटिंग तक 5 दिग्गज क्रिकेटर करते हैं शराब का कारोबार