MI vs KKR Highlights: मुंबई पलटन को मिली सीजन की पहली जीत, कोलकाता को 8 विकेट से रौंदा, अश्वनी कुमार डेब्यू में चमके

सार

IPL 2025 MI vs KKR Highlights: मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हराया है। 117 रनों का पीछा करते हुए मुंबई ने 12.5 ओवर में जीत दर्ज कर ली। गेंदबाजी में मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल किया और मैच को एकतरफा अपने नाम किया।

 

MI vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया है। इसी के चलते साथ मुंबई ने इस सीजन पहली जीत हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के बल्लेबाजों ने 16.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 116 रन बनाए थे। जिसके जवाब में 116 रनों का पीछा करते हुए एमआई ने 16.5 ओवर में 2 विकेट खोकर जीता। इस जीत के साथ हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली राजस्थान इस सीजन पहली जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में नंबर 9 पर विराजमान हो गई है। बॉलिंग, बैटिंग और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

अश्वनी कुमार ने डेब्यू में कोलकाता के खिलाफ मचाया कोहराम

मुंबई और कोलकाता के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR के बल्लेबाजों ने 16.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 116 रन बना दिए। बल्लेबाजी में अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 16 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्के शामिल थे। उनके अलावा रमनदीप सिंह 22, मनीष पांडे 19, रिंकू सिंह 17 रन बनाए। वहीं, मुंबई की गेंदबाजी में अश्वनी कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, मिचेल सेंटनर और विग्नेश पुथुर को 1-1 विकेट मिला।

Latest Videos

117 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने आसानी से जीता मैच

दूसरी इनिंग में 117 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 12.5 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में ओपनर रायन रिकेल्टन ने नाबाद 41 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव 27 नाबाद रन बनाए। वहीं, विल जैक्स 17 और रोहित शर्मा के बल्ले से 12 रन निकले। कोलकाता की गेंदबाजी में दोनों विकेट आंद्रे रसल ने अपने नाम किए।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts