IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी, सिंगर श्रेया घोषाल समेत कई सेलिब्रिटीज परफॉर्म करने वाले हैं। लेकिन एक साल ऐसा भी रहा है, जब आईपीएल ओपनिंग में ग्रैंड इवेंट नहीं हुआ।
IPL 2025 Opening Ceremony : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वां सीजन का रंगारंग आगाज हो गया है। शाम 6 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ग्रैंड इवेंट होना है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन सिंगर सिंगर श्रेया घोषा, अरिजीत सिंह और करण औजला जैसे कई सेलिब्रिटीज परफॉर्म कर सकते हैं। इस सेरेमन में शाहरुख खान और सलमान खान के भी शामिल होने की चर्चाएं हैं। हर साल आईपीएल की शुरुआत शानदार इवेंट्स के साथ होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार यह लीग बिना ओपनिंग सेरेमनी के ही खेला गया था। आइए जानते हैं कब और क्यों...
आईपीएल का 12वां सीजन साल 2019 में खेला गया था। तब बिना ओपनिंग सेरेमनी के ही टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई थी। इसका कारण उस साल हुआ पुलवामा अटैक था। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के करीब 40 जवानों की शहादत हो गई थी। जवानों के प्रति शोक जताने के लिए आईपीएल 2019 में उद्घाटन समारोह नहीं हुआ। तब ओपनिंग सेरेमनी कैंसिल कर दी गई थी।
शनिवार, 22 मार्च को ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के बाद IPL का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस बार कोलकाता की कप्तानी अजिंक्य रहाणे और बेंगलुरु की कप्तान रजत पाटीदार के हाथों में है। इस बार बेंगलुरु की नजर अपने पहले खिताब पर है।
आईपीएल के पिछले सीजन यानी साल 2024 में फाइनल मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया था। जिसमें हैदराबाद की बुरी तरह हार हुई थी। कोलकाता ने 8 विकेट से मैच जीतकर IPL टाइटल अपने नाम कर लिया था।